नेहरु वर्ल्ड स्कूल-CREO 2022 का भव्य समापन

-सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता के तीसरे दिन बच्चों में दिखा जोश

गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। आज छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 ने सभी 50 आयोजनों में छात्रों को अपनी प्रतिभा, कल्पनाषक्ति और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ साथ रचनात्मकता और संसाधनषीलता के प्रदर्षन का अवसर दिया है। उन्होंने कहा मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूॅगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, एल्कोहन स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, छबीलदास पब्लिक स्कूल, एके चिल्डृेन एकेडमी, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रेनसां स्कूल, बुलन्दशहर, खेतान स्कूल नोएडा, सफायर इंटरनेशनल नोएडा, बालभारती पब्लिक स्कूल डीपीएस सिद्वार्थ विहार, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, सर्वोत्त्म स्कूल, गुरूकुल -द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड़ स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, अलवर स्कूल, अलवर राजस्थान।

शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में द एक्सपलोरर सेठ आनन्दराम जयपुरिया, क्रिएशन में न्यू एरा एवं डीएलएफ स्कूल, सुडोकू में गुरूकुल-द स्कूल, रिदृम्स में खेतान पब्लिक स्कूल, मूराल-पोप आर्ट में एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, टैक एंड जैन में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, पेंट ए स्टोरी में खेतान स्कूल, नेहरु वर्ल्ड स्कूल, ड्यू एक्सटेम्परी में न्यू एरा स्कूल, विडियो रिपोर्टाज में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, यो डिजाइन में न्यू रेनबो स्कूल विजेता रहे।

क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव के विजेता नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते व चल-वैजयन्ती टृाफी दिवतीय स्थान पर रहने वाले सनवैली इंटरनेशनल स्कूल को देकर दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया। समापन समारोह में स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले-जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। क्रियो- 2022 का सफलता पूर्वक समापन हुआ।