दिल्ली के साथ हरियाणा शराब का चस्का, 9 गिरफ्तार

-दिल्ली-हरियाणा की शराब, लग्जरी कार समेत 8 वाहन सीज

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली की सस्ती शराब और बीयर लेकर आ रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ आरोपियों से बरामद 8 वाहन को सीज कर दिया गया। दिल्ली में सस्ती और फ्री शराब की स्कीम फिर से शुरु होने के चलते आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है। दिल्ली बोर्डर के हर चप्पे पर आबकारी विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा परचेकिंग की गई।

आबकारी टीम द्वारा प्रवर्तन अभियान के क्रम मे थाना खोड़ा अन्तर्गत जगदीश पुत्र रामदेव को 24 केन बडवाईजर बीयर दिल्ल मार्का के साथ बाइक पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। खोड़ा से दुर्गेश पुत्र मातादीन को 48 केन बडवाइजर बीयर का परिवहन करते हुए स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। सुभाष पार्क खोड़ा से इटोस कार से परिवहन करते हुए 36 बोतल किंगफिशर बीयर समेत अजय पुत्र भूपेंद्र एवं उदय पुत्र भूपेंद्र को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में प्रवर्तन अभियान के क्रम मे विजयनगर अन्तर्गत पंकज पुत्र महावीर सिंह निवासी पंचाल मोहल्ला नियर पंजाब नेशनल बैंक कुंजपुरा करनाल हरियाणा को अल्टो कार में परिवहन करते हुए 10 बोतल कार्ल्स बर्ग बीयर एंव 5 बोतल विदेशी मदिरा ब्लेंडर प्राइड एंव गोल्फर शॉर्ट हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

उधर थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत दिल्ली बागपत रोड लोनी बस स्टॉप के पास रोड चेकिंग के दौरान गौरव यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी मकान नंबर बी-4 शांति नगर शिव बिहार दिल्ली को मारुति स्विफ्ट कार में परिवहन करते हुए किंगफिशर स्ट्रोम स्ट्रांग बियर की 84 बोतल तथा वाइट एंड ब्लू विदेशी मदिरा की 12 बोतल का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दिल्ली बागपत रोड पर शांति नगर गेट के पास रोड चेकिंग के दौरान विकास त्यागी पुत्र कृष्ण त्यागी निवासी जवाहर नगर थाना लोनी बॉर्डर को स्कूटी जूपिटर पर रॉयल स्टैग ब्रांड के 96 पौवों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

आबकारी की अन्य टीम द्वारा रोड चेकिंग के दौरान गली नंबर-4 कैलाश नगर में होंडा ड्रीम बाइक पर परिवहन करते हुए 12 बोतल बीयर समेत आशीष पुत्र गजेंद्र को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में यूपी गेट आनंद बिहार बॉर्डर के पास सुपर स्पलेंडर बाइक पर 10 बोतल रॉक्स एंड स्ट्रॉन्ग के साथ परिवहन करते हुए मनीष सिंह पुत्र मूलचंद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया दिल्ली में फिर से सस्ती और फ्री शराब की स्कीम के चलते जनपद में तस्करी की संभावना बढ़ गई है। जिस पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे दिल्ली बोर्डर पर चेकिंग कर रही है। गाजियाबाद के लोग भी सस्ती और फ्री शराब की स्कीम के चलते दिल्ली से अवैध शराब ला रहे है।

उन्होंने शराब तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली शराब के साथ कोई भी पकड़ा गया तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। साथ ही बरामद वाहन को भी सीज कर दिया जाएगा। तस्करों को जल्द जमानत न मिले इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। कम से कम 6 माह या फिर 1 साल की सजा का प्रावधान है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए साहिबाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बिहार में सामान भेजने वाले ट्रांसपोर्टरों के गोदाम का निरीक्षण कर उन्हें अवैध मदिरा की तस्करी के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही पप्मलेट भी चस्पा किए गये और कहा गया कि अवैध मदिरा की तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना होने पर जनपद गाजियाबाद के आबकारी विभाग को तत्काल दे।