आईटीएस मोहन नगर में माइक्रोसॉफ्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस संस्थान में बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट केंद्र ऑफ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन किया गया। माइक्रोसॉफ्ट आईटी के क्षेत्र में एक विश्वविख्यात कंपनी और तकनीकी उपलब्धता का प्रमुख संचालक है। यह सेंटर आईटीएस मोहन नगर में शिक्षकों तथा छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक अपने आपको नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी एवं दक्षता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेंटर के माध्यम से छात्रों को नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा सकेगी तथा उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान किया जायेगा और वे इस क्षेत्र में अपने करियर के लिए तैयार होंगे। यहां उल्लेखनीय है कि इस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस कि स्थापना के बाद संस्था के सभी शिक्षक एवं छात्र नवीनतम टेक्नोलॉजी सीखने के साथ-साथ आठ महत्वपूर्ण क्षेत्रो जिनमें एज़्योर फंडामेंटल्स का परिचय, माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर डेटा फंडामेंटल्स, माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर एआई फंडामेंटल्स, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स 365 फंडामेंटल्स (सीआरएम), माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी, कंप्लायंस और आइडेंटिटी फंडामेंटल्स, माइक्रोसॉफ्ट पावर प्लेटफॉर्म फंडामेंटल्स, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स 365 फंडामेंटल्स (ईआरपी) और माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड एडुकातोर सम्मिलित हैं, निशुल्क सर्टीफिकेशन्स कि सुविधा भी प्राप्त होगी जो सामान्य रूप में बहुत महंगे हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर आईटीएस मोहन नगर के आईटी तथा यूजी विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय, स्नातक परिसर की उपप्रधानाध्यपिका प्रो नैंसी शर्मा, आईटीएस मोहन नगर में माइक्रोसॉफ्ट केंद्र ऑफ एक्सीलेंस के संचालक प्रो केपी सिंह, एमसीए विभाग की संयोजिका प्रो स्मिता कंसल उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में डॉ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि यह केंद्र हमारे छात्रों को एक नया उपकरण प्रदान करेगा जिससे वे अपने अध्ययन और विकास के कार्यक्रमों में उच्च तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। इस संसाधन का उपयोग करते हुए, हमारे छात्र इस क्षेत्र में एक नया स्तर उठाएंगे और उनकी तकनीकी ज्ञान की गहराई बढ़ाएंगे। इसके पश्चात् प्रो केपी सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट के पटल पर पंजीकरण के चरणों से अवगत करवाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से, उद्यमियों, विद्यार्थियों और अन्य तकनीकी लोगों को माइक्रोसॉफ्ट की नवीनतम तकनीकों और सुविधाओं का उपयोग करने का मौका मिलेगा। प्रो नैंसी शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह एक गर्व का पल है कि हम दुनिया के सबसे अग्रणी तकनीकी कंपनियों में से एक के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करेगा। इस अवसर पर संस्था के एमसीए विभाग एवं स्नातक परिसर के सभी संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित थे।