निकाय चुनाव: गाजियाबाद में 11 मई को होगा मतदान

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद बज गया। रविवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी। वहीं, अधिसूचना जारी हो जाने के बाद आचार संहिता भी लागू हो गई। नगर निगम समेत जिले की 9 निकायों में दूसरे चरण में आगामी 11 मई को मतदान होगा। जबकि मतगणना 13 मई को होगी। रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह सार्वजनिक सूचना 17 अप्रैल को जारी करेंगे। आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने के लिए 17 अप्रैल से 24 अपै्रल तक जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 अपै्रल को होगी। वहीं, नामांकन पत्र वापिसी लेने की तारीख 27 अपै्रल निर्धारित की गई है।आगामी 28 अपै्रल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पुख्ता की जा रही है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब जिला प्रशासन के अलावा राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो जाएगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में नगर निगम समेत चार नगर पालिका परिषद एवं चार नगर पंचायत को मिलाकर कुल 9 निकायों में दूसरे चरण में आगामी 11 मई को मतदान होगा।इसको लेकर चुनावी तैयारियां जल्द पूरी कराई जाएंगी। नगर निगम के वार्डों से लेकर नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के मतदान केंद्रों से लेकर मतदेय स्थलों का चयन कर लिया गया है। वहीं, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निकाय चुनाव में जिले के सभी 606 मतदान केंद्रों में से 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों यानी करीब 65 मतदान केंद्रों की वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि निष्पक्ष,कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराए जा सकें। निकायों चुनाव में कुल 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता हैं। इनमें नगर निगम क्षेत्र के कुल 15,39822 मतदाता है।

महापौर,चेयरमैन व पार्षदों और सभासदों के मतदान केंद्रों पर वार्डवार वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब सभी प्रक्रिया जल्द पूरी करा ली जाएगी। मतदान केंद्रों से लेकर मतदान स्थल, रिटर्निंग ऑफिसर, एआरओ, पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल व ट्रेनिंग सेंटर आदि के लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है।चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाने के बाद अब सभी बाकी तैयारियां जल्द पूरी कराने के बाद निष्पक्ष तरीके से मतदान एवं मतगणना कराई जाएगी।इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कराई जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान कोई परेशानी न हो सकें।