अखिल भूमंडलीय गौतम ब्राह्मण समाज समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन

-होली पर्व सद्भावना का प्रतीक
-वक्ताओं ने होली पर्व पर आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने पर दिया जोर

गाजियाबाद। अखिल भूमंडलीय गौतम ब्राह्मण समाज समिति के तत्वाधान में गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार में सर्व सजातीय समाज का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने होली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने होली पर्व पर आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज विजय कुमार गौतम, आईएएस वात्सल्य गौतम, आईएएस तनु गौतम, डॉ आशीष गौतम सर्जन यशोदा हॉस्पिटल, गौरव गौतम राष्ट्रीय महासचिव भाजपा (महाराष्ट्र), आशीष गौतम डायरेक्टर गौतम पब्लिक स्कूल व प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पूर्व जिला जज विजय कुमार गौतम ने कहा कि महर्षिपरोपकार भावना से क्षमा करते हैं। उनसे सीख लेकर हमें भी परोपकार की भावना रखनी चाहिए। क्रोध पर काबू रखना चाहिए। स्वर्ग के राजा इंद्र को महर्षि की तपस्या से डर लगा। गौतमऋषि से तप की सीख मिलती है। होली पर्व शांति का प्रतीक है, सद्भावना के साथ इस पर्व को मनाएं।
आईएएस वात्सल्य गौतम ने कहा आज के युग में हमारी कोई कितनी भी बुराई करे, हमें अपने कर्तव्य पर चलना चाहिए। हमारे समाज की कोई बुराई करे तो यह नहीं कि हम हमारे कर्तव्य को भूल जाए। हमारे तप को बंद कर दें। हमें निरंतर हमारे काम न्याय से करते रहने चाहिए। हम जो भी काम हाथ में ले उसे निष्ठा से पूरा करना चाहिए। काम बिगाडऩे वाले हजारों लोग मौजूद है, लेकिन हम तटस्थ है तो सफलता निश्चित है।आईएएस तनु गौतम ने कहा गौतम ऋषि को न्यायशात्र का प्रणेता माना है। सत्य-संकल्प और हर एक के साथ न्याय की उनकी सीख पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक है। आज हमारी न्याय प्रणाली भी इन्हीं के संदेशों पर आधारित है। गौतम ऋषि एक ऐसे तपस्वी और न्याय के व्यक्तित्व थे कि उनका निर्णय सटीक रहता था। उनके आर्दर्शो पर चलने से ही सफलता की सीढ़ी मिलेगी। गौतम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशीष गौतम ने कहा कि भारतीय संस्कृति में होली का त्योहार विशेष महत्व रखता है। यह वर्ष सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इसमें ऊंच-नीच, अमीरी गरीब का भेदभाव मिटाकर सभी एक रंग में रंग जाते हैं। होली सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ ही सामाजिक ताने बाने को मजबूत बनाने का त्योहार है। होली पर सभी को बुराइयों से दूर करने व रहने का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए अतिथि नरेश जी गौतम (बॉम्बे), विजय गौतम (जयपुर -होटल बाबा हवेली) ख्यातिप्राप्त उद्योगपति, संजय गौतम (राम प्रकाश-गाजियाबाद), राजेश गौतम, ललित गौतम (हापुड़), जय प्रकाश गौतम (हाथरस), अम्बर स्वामी (अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण फेडरेशन), जय प्रकाश गौतम (मथुरा), विवेक गौतम (दिल्ली) ,त्रिपेश गौतम, प्रवीण गौतम (पलवल), रिंकू गौतम (मथुरा), राज गौतम (छिरोरा), गोपाल गौतम (मोदीनगर), देव दत्त गौतम (बुलंदशहर), गौतम सभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राजेश गौतम, महासचिव व प्रमुख समाजसेवी शुशील गौतम, कोषाध्यक्ष कालीचरण गौतम, जेपी गौतम चेयरमेन व अखिल भूमंडलीय गौतम ब्राह्मण समाज समिति के विभिन्न स्थानों /नगरों से आये पधाधिकारी में संरक्षक भीमसेन गौतम (भोपाल), मनोज गौतम (पलवल), देवदत्त गौतम (बुलंदशहर), संरक्षक पंडित विनोद गौतम तंत्राचार्य, राष्ट्रीय साचिव राम गौतम (हाथरस), राजा गौतम (पटलोनी), इंजी नित्य प्रकाश गौतम, सोनू गौतम (सादाबाद), मनोज गौतम (दिल्ली ), बंटी गौतम, अंकुर गौतम (वृंदावन), अमित गौतम आदि अनेक सजातीय लोगों ने सहभागिता निभाते हुए रंग लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। समारोह के प्रायोजक अखिल भूमंडलीय गौतम समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश गौतम व संरक्षक उत्तर प्रदेश दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महासचिव, मनोज गौतम, राष्ट्रीय साचिव राम गौतम द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों को फूलों की माला व पटका पहनाकर सम्मन्नित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लभ गौतम अध्यक्ष महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा अलीगढ द्वारा किया गया। महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा अलीगढ़, सफल आयोजन के लिए प्रायोजक सतीश गौतम एवम दुष्यंत गौतम एवं उत्तम व्यवस्था के लिए मनोज गौतम, राम गौतम उद्योगपति, संजय गौतम (रामप्रकाश गौतम) गाजियाबाद का आर्थिक अंशदान सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।