गाजियाबाद में घर को बनाया शराब की दुकान, आबकारी विभाग के छापे में खुल गई पोल अब जाएगा जेल

विजयनगर क्षेत्र में घर से करता था दिल्ली की सस्ती शराब की तस्करी, दो पेटी शराब समेत आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने घर को ही शराब की दुकान बनाकर रखा हुआ था। ऐसे लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसने दिल्ली में शराब की नई नीति का फायदा उठाकर पूरे घर को शराब की बोतल से भर दिया और अब उसी बोतल को 200 रुपए अतिरिक्त लेकर बेच रहा था। लेकिन अब आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। जो जनपद में ऐसे लोगों पर निगाह रखेंगे, जो दिल्ली या फिर बाहरी राज्यों की शराब को बेचने का कारोबार कर रहे है। 

गाजियाबाद। दिल्ली में 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति लागू होने से भले ही बोर्डर पर दिल्ली से शराब तस्करी पर रोक लग गई हो। लेकिन जनपद में शराब तस्करी का खेल अभी बंद नही हुआ है। वह इसलिए कि दिल्ली की स्कीम का फायदा लेने के लिए कुछ लोगों ने घर में ही शराब का स्टॉक कर लिया। अब दिल्ली में पुरानी नीति लागू हो गई है और उसी का फायदा लेने के लिए तस्करों ने भी अब दिल्ली की शराब को बेचने का काम शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसने दिल्ली में शराब की नई नीति का फायदा उठाकर पूरे घर को शराब की बोतल से भर दिया और अब उसी बोतल को 200 रुपए अतिरिक्त लेकर बेच रहा था। लेकिन अब आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। जो जनपद में ऐसे लोगों पर निगाह रखेंगे, जो दिल्ली या फिर बाहरी राज्यों की शराब को बेचने का कारोबार कर रहे है। पकड़े जाने पर शराब जब्त के साथ-साथ पकड़ी गई शराब का दस गुना जुर्माना और एक साल की जेल होगी। पकड़े गए आरोपी से दो पेटी दिल्ली मार्का शराब बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब को लेकर आबकारी निरीक्षक लगातार चेकिंग एवं तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दे रहे है। साथ ही बोर्डर पर भी टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है। शनिवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विजय नगर क्षेत्र में दिल्ली की शराब बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम को लगाया गया। आबकारी निरीक्षक ने दबिश से पूर्व सिपाही को सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर युवक के पास शराब लेने के लिए भेजा। जहां आरोपी ने उससे रुपए लेकर दो हॉफ रॉयल स्टेज की दी। सूचना पुख्ता होने पर टीम ने अशोक कुमार पुत्र स्व. रीक्षपाल निवासी गली नंबर-14, मकान नंबर 24 कृष्णानगर बागू बाईपास पर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी के घर में रखे दो बेडों की जब तलाशी ली गई तो 24 बोतल ऐपीसोड सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की, 2 बोतल रॉयल रॉयल ग्रीन व्हिस्की, दूसरे बेड से 15 बोतल ऐपीसोड सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की, घर मे रखी अलमारी से 6 हॉफ आइनेट रिजर्व व्हिस्की बरामद किया गया।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से 350 रुपए प्रति बोतल खरीदकर लेकर आया था और उसे आगे वह 550 रुपए में बेचता था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपए है, लेकिन उन शराब की बोतल से वह कम से कम 50 हजार रुपए कमाना चाहता था। आरोपी ने दिल्ली आबकारी नई नीति लागू होने के दौरान ही एक-एक कर बोतल को घर में लाकर स्टॉक कर लिया था। आरोपी पिछले करीब चार माह से शराब तस्करी का कारोबार कर रहा है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में नई आबकारी नीति होने के चलते टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है। मगर उसके बाद भी जिन लोगों ने तस्करी के इरादे से घर में शराब का स्टॉक किया है। आरोपी ने घर को ही शराब की दुकान बनाकर रखा हुआ था। ऐसे लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है। जो बाहरी शराब की तस्करी कर बेचने का कारोबार कर रहे है। उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली या फिर बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहे है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। अवैध शराब मिलने पर बरामद शराब का दस गुना जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कम से कम एक साल की जेल होगी।