गाजियाबाद में पाकिस्तानी और आतंकवादी कहकर मस्जिद के इमाम और फेरीवाले की युवकों ने की पिटाई, धार्मिक नारे लगवाए

गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र में दो मुस्लिम युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मस्जिद के इमाम और दूसरे फेरीवाले को नशे में धुत दो युवकों ने इन्हें रोककर पाकिस्तानी और बम धमाकों की साजिश करने वाला कहकर पिटाई कर दी। जिन्हें आसपास के लोगों ने बचा लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपी सनी नेहरा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है। घटना मोदीनगर के सोंदा क्षेत्र में गुरुवार की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक स्कूटी पर हैं। वे नशे में धुत हैं। पहले वह मस्जिद के इमाम को रोकते हैं। उन्हें पाकिस्तानी बताकर मारपीट करते हैं। थोड़ी देर बाद एक फेरीवाला आता है, फिर उसे पकड़ आरोप लगाते हैं कि वह बम फोडऩे की साजिश में शामिल है। इसके बाद दोनों उसके साथ भी मारपीट करते हैं।

संजयपुरी मस्जिद के इमाम असजद ने बताया 1 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे मैं असर की नमाज पढ़कर बुदाना सोंदा मार्ग पर टहल रहा था। शराब के नशे में धुत स्कूटी सवार दो युवकों ने गोशाला के पास रोक लिया और मुझसे भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा। मुझे कई थप्पड़ भी मारे। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं बोलेगा तो हम तुझे मारकर खेत में फेंक देंगे। मैं डर गया। जैसे-तैसे उनसे छिपकर गन्ने के खेत में जाकर घुस गया। मैंने मस्जिद के मुतवल्ली फुरकान को फोन करके घटना की पूरी जानकारी दी। यूपी-112 पर भी सूचना दी। मुतवल्ली कई लोगों को लेकर वहां आए, तब मैं खेत से बाहर निकल पाया।

इधर इमाम के बाद मारपीट का शिकार हुए फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले सदाकत ने बताया कि 1 सितंबर को मैं कपड़ा बेचकर लौट रहा था। इस दौरान बुदाना सोंदा मार्ग पर काफी भीड़ लगी थी। मैं भी रुककर पूछा कि क्या हो गया। तभी दोनों युवकों ने मुझे रोक लिया और मुझे पाकिस्तानी बताने लगे। मुझ पर किसी बम धमाके की साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया। मुझे जय श्रीराम, जय भोले की जैसे धार्मिक नारे लगाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर पिटाई कर दी। मैं हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। फिर कुछ लोगों ने आकर बचाया।

गुरुवार रात 9:30 बजे के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग मोदीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाए। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इस मामले में संजयपुरी मस्जिद के इमाम सदाकत ने सचिन और सनी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दोनों पास के ही गांव के रहने वाले हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, मारपीट, धमकी देना, गाली-गलौच की धाराएं लगाई गई हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया।