गाजियाबाद में बारिश से गिरा मकान, तीन मासूम दबे

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के गांव रावली में बारिश की वजह से सुबह एक मकान की भरभराकर छत गिरने से मलबे में तीन बच्चे दब गए। गनीमत रहीं कि बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया। हल्की चोट लगने के बाद बच्चों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। गांव रावली मेंं छोटी मस्जिद के पास विधवा तशरीफा पत्नी स्वर्गीय निपो अपने बच्चों के साथ रहती हैं। तशरीफा ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुई तेज बारिश से उसका मकान भरभरा कर गिर गया। मकान की छत गिरने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। मकान के मलबे के नीचे दबकर तीन बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने मलबा हटाकर घायल बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। लोगों के जगे होने के कारण मकान गिरने के समय घर के सभी लोग मकान से बाहर निकल गए। लेकिन तशरीफा की पोती मेरिस 12 वर्ष पुत्री आसिसफ,सद्दू 15 वर्ष एवं निहाल पुत्र आसिफ मकान से बाहर नहीं निकल पाए और वह तीनों मलबे के नीचे दब गए। मकान गिरने के बाद चीख पुकार सुन कर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर मलबे में दबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर है।