आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्कर खौफजदा

-ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे एवं चेक पोस्ट पर चला चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत तस्करी की शराब बरामद नहीं हो रही है। आबकारी की लगातार कार्रवाई के चलते अब तस्कर भी खौफजदा है। जिस कारण क्षेत्र एवं बाहरी जिलों में अवैध शराब की तस्करी करने से अब बचने लगे है। बता दें कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया का सूपड़ा साफ करने में आबकारी विभाग ने जो भूमिका निभाई है, वह काबिले तारिफ है। नही तो माफिया अधिक पैसा कमाने के लिए लालच में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते थे और लोग भी सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा देते थे। मगर आबकारी की कार्रवाई के चलते अब जिले में अधिकतर माफिया ने अवैध शराब का कारोबार छोड़ दिया है या फिर कहीं छुपकर बैठे है। लेकिन आबकारी विभाग छुपे हुए तस्करों को भी बाहर निकालने के लिए शिंकजा कस रहा है।
आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा एवं दूसरे राज्यों से सस्ती दाम पर शराब खरीदकर जिले में अवैध रूप से तस्करी करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो सके। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात और बुधवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय एवं मसूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम दिन-रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। मगर चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद नहीं हुई। डासना चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। कार, ट्रक, डंफर आदि वाहनों को रात में लगातार चेक किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी रोकने के लिए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। देशी एवं अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं,श् ाराब की दुकानों पर भी चेकिंग की जा रही है। अगर जिले में कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री होती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तस्कर दबोचा
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अवैध शराब का कारोबार करते है। या फिर ठेके से शराब खरीदने के बाद, दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को मंहगे दामों में बेचते है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय एवं विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ताज हाईवे के पास अकबरपुर बहरामपुर, विजयनगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्कर अर्जुन चौरसिया पुत्र रघुराज चौरसिया निवासी बिहारीुपरा तिगरी गोल चक्कर को 42 पौव्वा मिस इंडिया फॉर सेल यूपी के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर के खिलाफ थाना विजय नगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।