5 फ्लैट में अवैध निर्माण ध्वस्त, मोबाइल टावर सील

गाजियाबाद। जीडीए ने गुरुवार को इंदिरापुरम में 5 फ्लैट में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। स्वीकृत मानचित्र के विपरित फ्लैट मालिकों ने यह निर्माण कर रखा था। संबंधित आवंटियों को पुन: ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा वैशाली में छत पर अवैध रूप से लगाए गए मोबाइल टावर को सील कर दिया गया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर प्रवर्तन दल की टीम ने यह कार्रवाई की।

जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे के निर्देशन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 सहायक अभियंता लवकेश कुमार, अवर अभियंता गोपाल शर्मा, पवन गुप्ता,विजय सिंह चौहान, कमलदीप कुमार एवं जीडीए पुलिस और इंदिरापुरम पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता लवकेश कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम में एसटीपी के पास सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के चलते अभियंत्रण जोन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।

इसके बाद इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1में भूखंड संख्या-3 और भूखंड संख्या-98 पर स्वीकृत नक्शे से ज्यादा अतिरिक्त फ्लैट का निर्माण किए जाने के चलते हथौड़ा चलवाकर इन्हें ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के शक्तिखंड-1 में भूखंड संख्या-414 पर अवैध रूप से बनाए जा रहे कॉलम को तोड़ृा गया। शक्तिखंड-2 में भूखंड नंबर-143 पर बनाए गए मकान में अतिरिक्त फ्लैट को ध्वस्त किया गया।

वहीं, नीति खंड-1 भूखंड संख्या-424 में स्टिल्ट फ्लोर पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं, वैशाली योजना में सेक्टर-1 भूखंड संख्या-417 की छत पर लगाए गए अवैध रूप से मोबाइल टॉवर को सील किया गया। इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।