प्रत्याशियों के लिए जरूरी खबर, रैली-सभा, जुलूस पर 22 तक रोक

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव के चलते कोरोना संक्रमण के केस बढऩे के बाद अब 22 जनवरी तक दलों के प्रत्याशी रैली, सभा, जुलूस एवं सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे। चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन-पुलिस द्वारा जहां सख्ती बरती जा रही है। वहीं, अब प्रत्याशियों के लिए 22 जनवरी तक रैली, सभाओं, जुलूस एवं बगैर अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने रैली, जुलूस, सभाओं आदि पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुपालन में जिले में 22 जनवरी तक कोई भी प्रत्याशी जुलूस, सभा, रैली, सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता आचार संहिता का अनुपालन करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को जिले में मतदान होना हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान से पहले 21 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होने है। कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा कराएं।नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी और दो प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। इसके लिए पहले से ही रिटर्निंग ऑफिसर को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। 22 जनवरी तक जुलूस, सभाओं और कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है। ऐसे में आयोग के आदेश के अनुसार इसका पालन कराया जाएगा।