गाजियाबाद में गरजे योगी, बोले गुंडों को खींचकर मारेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने संतोष अस्पताल एवं सेंटर का किया निरीक्षण, भाजपा प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार, जनपद में 28 लाख लोगों को दी डोज, गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए संतोष मेडिकल अस्पताल में कोविड एल-1 में भर्ती मरीजों का हाल जानने एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को परखने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। इसके बाद सभी अपराधी बिलों में घुस जाएंगे। 

गाजियाबाद। पुरानी आदत तो छूट सकती है, मगर गंदी आदत कैसे छूट सकती है। सपा ने एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर-माफिया को टिकट देकर साबित कर दिया है कि वह प्रदेश में फिर से अपराध को बढ़ावा देने का काम करने वाली है। लेकिन वह भूल गए है कि प्रदेश में गुंडा माफिया की सरकार नही है। यहां राम राज्य की सरकार है। जो दोबारा 10 मार्च को बनने जा रही है। उसके बाद फिर से अपराधियों को बिल से बाहर निकालकर उनकी सही जगह भेजने पर काम किया जाएगा। यह बातें सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए संतोष मेडिकल अस्पताल में कोविड एल-1 में भर्ती मरीजों का हाल जानने एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को परखने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। इसके बाद सभी अपराधी बिलों में घुस जाएंगे। अपराधियों को फिर से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर का दंगा लोग नहीं भूले है।बुलंदशहर के स्याना से लेकर लोनी, कैराना में अपराधियों और दंगाइयों, माफिया को टिकट देकर अपना चरित्र उजागर किया है।

संतोष मेडिकल अस्पताल में कोविड एल-1 का निरीक्षण
सोमवार को हिंडन हवाई अड्डे से पुराना बस अड्डा स्थित संतोष मेडिकल अस्पताल में कोविड एल-1 में भर्ती मरीजों का हाल जानने एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ रोड स्थित इंग्राहम इंटर कॉलेज में 15 से 17 साल के युवाओं को लगाए जा रहे टीका केंद्र का निरीक्षण किया।
सीए योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से पहली और दूसरी लहर में कोरोना वायरस को नियंत्रित किया था, उसी तरह से तीसरी लहर को भी पूरी तरह से नियंत्रित कर लेगी। गाजियाबाद जिले में 28 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 15 से 17 वर्ष के 1.13 लाख युवाओं को वैकेसीन लगाई जा चुकी है। बेहतर प्रबंधन और दवाइयों से लोगों में गंभीर लक्षण नहीं आ रहे हैं। इस समय गाजियाबाद में 10000 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से सिर्फ 1 फीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। भीड़ भाड़ में लोग बाहर निकलने से परहेज करें अगर बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने कोरोना वायरस में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की भी तारीफ की। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ अस्मिता लाल, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

पेशेवर अपराधियों को उनके बिल में घुसकर मारेंगे: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के कोरोना प्रबंधन को दुनिया ने स्वीकार किया है। 10 मार्च को सरकार बनने के बाद पेशेवर अपराधियों को उनके बिल में घुसकर मारेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद में आने को लेकर पहले से ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट पर रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मेडिकल अस्पताल और बस अड्डे की छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान बिना नाम लिए कहा कि हम सब जान रहे हैं कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने जिन पेशेवर अपराधियों के मन मे भय पैदा किया था सपा उन्हें गले लगा रही। कैराना मुजफफ्रनगर और लोनी में सपा ने गुंडों को प्रत्याशी बनाकर अपना चेहरा दिखाया है। सपा ने जनता को बताया कि जनता को लूटने वालों को गले लगाया है। उन्होंने कहा कि गंदी आदत जल्द छूट तो नहीं सकती है, लेकिन 10 मार्च के बाद अपराधियों को फिर जेल में डालेंगे।

वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले आज चारों खाने चित
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना सबसे बड़ी महामारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पौने दो वर्षों से बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का प्रयास चल रहा है, जिससे अच्छे परिणाम देखने को मिले। भारत के कोरोना प्रबंधन को दुनिया ने स्वीकार किया है और देश के कोरोना प्रबंधन की हर जगह चर्चा हुई। वैक्सीन के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया गया। यह मानवता के खिलाफ था। दुष्प्रचार करने वाले आज चारों खाने चित हैं। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली वह जरूर लें। अप्रैल-मई के बीच आई दूसरी लहर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान आक्सीजन का संकट देखने को मिला लेकिन आज आक्सीजन के मामले में देश और प्रदेश आत्मनिर्भर है। इससे पहले गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी ने पुराना बस अड्डा स्थित कोविड लेवल-3 के संतोष मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया।
योगी ने कहा कि तीसरी लहर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पिछले अनुभव कोविड प्रबंधन में मदद कर रहे हैं। प्रदेश में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, जबकि गाजियाबाद में 10 हजार केस हैं। वहीं, अस्पतालों में मरीज एक प्रतिशत से भी कम हैं। बावजूद इसके तीसरी लहर कम खतरनाक है, लेकिन बीमारी में सतर्कता जरूरी है। इस बीमारी में बुजुर्गों और बच्चों महिलाओं को बचाना जरूरी है। इसके लिए प्रदेश में 5500 स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि भीड़ में जाने पर मास्क जरूर पहनें। कहा कि हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने देश को दो वैक्सीन दी।भारत के अंदर मार्च 2020 में कोरोना के मामले आए और इसी के साथ टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ।

प्रदेश में 23 करोड़ 15 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की डोज
उत्तर प्रदेश ने 23 करोड़ 15 लाख वैक्सीन की डोज दी और गाजियाबाद में 48 लाख डोज लोगों को दी जा चुकी है। गाजियाबाद में 98 प्रतिशत लोगों को पहली और 69 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इसके साथ ही जिले में 15 से 17 वर्ष के किशोरों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता आई है और जिले में एक लाख से अधिक युवाओं ने पहली डोज ली है। इसके अलावा सतर्कता डोज 15611 लोगों ने ली है, जबकि प्रदेश में 4 लाख 9 हजार लोगों को सतर्कता डोज लगी है।
अप्रैल-मई के बीच आई दूसरी लहर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान आक्सीजन का संकट देखने को मिला लेकिन आज आक्सीजन के मामले में देश और प्रदेश आत्मनिर्भर है। इससे पहले गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी ने पुराना बस अड्डा स्थित कोविड लेवल-3 के संतोष मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के पहले चरण में गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 10 फरवरी को मतदान होने हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद में आने को लेकर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले से ही अलर्ट पर हैं।अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त की गई है। गाजियाबाद जिले में कोरोना की रफ्तार पिछली लहर के मुकाबले काफी तेज है। हालांकि दूसरी लहर के वक्त जैसी अफरा-तफरी का माहौल नहीं है। संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटों में अभी तक सर्वाधिक 2103 नए कोविड केस सामने आए हैं। इसमें से करीब 20 मरीजों की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती भी करा दिया गया है। हालांकि एक शख्स की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी कोविंड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कोरोना से जंग में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वह तुरंत लगवा लें। दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट देखने को मिला था। भारत सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया था। इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए। सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में 12 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 11 चालू हैं। तीसरी लहर में जीतने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। प्रदेश में 72 हजार निगरानी समितियां सक्रिय हैं।