60 लाख रुपए के लिए नाबालिग ने साड़ी से घोट दिया बुआ का गला

-नाबालिग भतीजे समेत दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में हुई एक माह पूर्व बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग भतीजे समेत दो को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में घर में रखी नकदी की सूचना मिलने पर महिला की हत्या किए जाने की बात कबूल की है।
मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने मोदीनगर सीओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में बताया कि सीकरी कलां निवासी सरोज शर्मा अपने पुत्र के साथ रहती थी। उनका पुत्र सियानंद का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण वह मोदीनगर की कालोनी में किराए के मकान में रहता था।

10 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे के आसपास मकान के अंदर से बालक के रोने की आवाज आ रही थी। जब पड़ोसी मकान के पास गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उनके पुत्र को फोन किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा सियानंद दीवार कूदकर मकान के अंदर गया तो यह देखकर हक्का बक्का रह गया। उसने देखा कि मां सरोज का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मकान के अंदर घुसकर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई। पुलिस तभी से मामले की छानबीन कर रही थी। एसपी देहात ने बताया कि हत्या से पूर्व मृतका सरोज अपने गांव बहोला मायके गई थी। मृतका सरोज हत्यारोपी नाबालिक की बुआ है। उस समय सरोज ने नाबालिक से कहा था कि 50-60 लाख रुपए की कीमत का प्लाट जल्दी ही खरीद लूंगी। जब वह गांव से चली गई तो नाबालिक के दिमांग में लालच आ गया ओर उसने अपने गांव के मनीष पुत्र शिव कुमार से चर्चा की। उसके बाद अभियुक्त मनीष व नाबालिक अपने दोस्त दीपक पुत्र विजयपाल व बिट्टू पुत्र सुरेन्द्र निवासी गांव लुहारी तथा सचिन निवासी खेड़ा जिला बागपत आपस में मिले थे तथा 50-60 लाख रूपए मृतका सरोज के घर से लेने का षडयंत्र रचा।

जिसमें से अभियुक्त सचिन व बिट्टू बाइक से तथा नाबालिक व अभियुक्तगण मनीष शर्मा व दीपक बस से मोदीनगर राज चौपला पर 11 अक्टूबर की रात में इक्कठ हुए, उसके बाद रेलवे स्टेशन पंहुचे। रात्री करीब 12 बजे के आसपास सभी लोग अभियुक्त सचिन की सफेद अपाचे बाइक से सीकरी कलां गांव पंहुचे। अभियुक्त दीपक बाइक लेकर मृतका सरोज के घर खड़ा रहा। नाबालिक व मनीष शर्मा, बिट्टू व सचिन मृतका की दीवार कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए ओर सरोज को सोई हुई अवस्था में मिलकर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी ओर घर की तलाशी में 50-60 लाख रुपए ना मिलने पर कूदकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों नाबालिक सहित मनीष, दीपक को जेल भेज दिया है। फरार अभियुक्त बिट्टू व सचिन की पुलिस तलाश कर रही हंै।