गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने बोला धावा, हथियारों के बल पर लाखों की लूट

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर हथियारों के बल पर 5 लाख की ज्वैलरी एवं नगदी लेकर फरार हो गए। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पीडिऩे घटना की सूचना पुलिस को दी। दिन-दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी। वहीं लूट की घटना के बाद व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। व्यापारी का आमजन तक सड़को पर सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस खुद बदमाशों के सामने बेबस नजर आ रही है।

ज्वेलरी शॉप के संचालक रिजवान ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में उनकी सुहाग ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। ज्वेलरी शॉप पर ज्वैलरी शॉप पर शुक्रवार को उनका बेटा रिजवान अहमद और बेटी लवी एवं एक ग्राहक भी दुकान में मौजूद था। अचानक ही बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। जिनमें से पहले दो हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शॉप में घुसे और उन्होंने ज्वैलरी शॉप के अंदर बैठे सभी लोगों को गन पॉइट पर ले लिया। जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा हुआ रेकी करता रहा और दूसरे बदमाश ने थैले में ज्वेलरी और नगदी भर ली और जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर धक्का देकर मौके से फरार हो गए। शॉप पर पहुंचते ही काउंटर पर बैठे रिजवान अहमद के 16 वर्षीय बेटे रिहान ने उनसे पूछा क्या चाहिए?

इस पर दोनों बदमाश बदतमीजी से बोलने लगे। रिजवान कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने रिहान की कमर पर पिस्टल तान दी और सारे जेवरात बैग में भरने के लिए कहा। रिजवान की बेटी लवी ने बदमाशों को मारने के लिए कुछ औजार भी उठा लिया तो बदमाशों ने उस पर भी पिस्टल तान दी। तभी रिजवान ने हाथ जोड़कर बदमाशों से कहा कि इनको (बच्चों को) कुछ नहीं पता, आपको जो चाहिए, ले जाओ। एक बदमाश ने शोकेश और काउंटर में रखे सोने के जेवरात के 3 डिब्बे, चांदी के जेवरात के 2 डब्बे और काउंटर में रखे 30 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद वे पीछा करने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके एसीपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय, एसएचओ रवि शकंर पाण्डेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरु कर दी।

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। घटना के वक्त ज्वेलरी शॉप के संचालक रिजवान अपने बेटे एवं बेटी के साथ दुकान पर मौजूद थे और दुकान में मौजूद एक ग्राहक को ज्वेलरी दिखा रहे थे। पीडि़त के अनुसार दुकान से करीब 4 से 5 लाख रुपए की लूट हुई है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। लूट में किसी करीबी व्यक्ति होने की संभावना है। जिसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।