कौशांबी सुमेरू टॉवर में महिलाओं ने दिया अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य

-क्षेत्रीय पार्षद ने की छठ पूजा पर, श्रृद्धांलुओं को दी बधाई

गाजियाबाद। छठ पूजा के अवसर पर रविवार को कौशांबी सुमेरू टॉवर के पास छठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने सभी को छठ पूजा की बधाई दी। भगवान सूर्य से प्रार्थना की गई की सभी लोग खुशहाल रहें और आपकी कृपा सभी पर बनी रहे। पार्षद मनोज गोयल ने कहा क्षेत्र में हिंदू धर्मावलंबियों के लिए छठ पर्व का बहुत महत्व है। महिलाएं ताल, पोखरे एवं नदी किनारे पानी में खड़ी होकर सूर्य देवता को अर्घ्य देकर मंगल कामना करती हैं।

रविवार को पूरे विधि विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती महिलाएं पूजा की शुरुआत की। अगले दिन सोमवार भोर से महिलाएं पूजा स्थल पर पानी में खड़ी होकर सूर्य देवता के दर्शन का इंतजार करेंगी और सूर्योदय होते ही अर्घ्य के बाद प्रसाद से व्रत तोड़ेंगीं। श्रृद्धांलुओं की आस्था को देखते हुए पूर्व में ही सोसायटी में साफ-सफाई का कार्य करा दिया था। छठ पूजा पर आज के दिन सभी घांटों पर भारी भीड़ रहती है।

जिस कारण सोसायटी के लोगों ने आस्था के महापर्व छठ पूजा का आयोजन कौशांबी सुमेरू टॉवर में किया। जहां सैकड़ों महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की महासचिव शोभा रानी बरनवाल, पूर्व पार्षद अतर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटियार, मंडल मंत्री शुभम सिंह, बीएस त्रिपाठी, मुरारी सेठ, रवि पटेल, पार्षद आनंद गौतम, निशांत तिवारी, राजेंद्र गोयल, दीपक सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।