सर्दी में ठिठुर रहे गरीबों को मेयर ने बांटे कम्बल

गाजियाबाद। शहर में सर्दी से ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल वितरण हुआ। शुक्रवार को कड़कड़ाती ठंड को देख मेयर आशा शर्मा ने शहर के अनेकों स्थानों पर कम्बल वितरण किए। पिछले कुछ दिनों से बहुत सर्दी होने के कारण असहाय व्यक्तियों जिनके पास अपना घर नहीं है और उनका रहना सहना आश्रय स्थल या सड़क पर है उनको ठंड से बचाव के लिए मेयर ने डीपीएस फाटक, नासर पुर फाटक, आरडीसी एवं अन्य स्थानों पर सर्दी में बैठे लगभग 50 व्यक्तियों कम्बल वितरण किए एवं नासिरपुर फाटक पर एक बुजुर्ग बाबा ठंड में बैठे थे जिनको देख मेयर ने गाड़ी रुकवाई और उनको कम्बल दिया।

वह व्यक्ति की कम्बल लेकर आंख से आंसू निकल पड़े। मेयर ने पूछा बाबा क्या हुआ तो बुजुर्ग ने कहा कि बेटा बस उम्र हो गई है, अब भगवान उठा ले। तब मेयर ने उनको बताया की आप यह सड़क पर ना सोए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए है। आपको वहां खाना बनाकर खाने की, अलाव की मिलेगी ओर यह कहकर मेयर ने सभी को आश्रय स्थल का पता बताया। मेयर ने कहा नगर निगम का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्ति ठंड में न ठिठुरे। ऐसे व्यक्तियों को कंबल वितरण कराएं। कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए, ऐसे बेसहारा लोगों को रैन बसेरा में सोने की व्यवस्था रहे।