प्राथमिक विद्यालय में बच्चों संग इंस्पेक्टर ने मनाया पोते का जन्मदिन, बांटे उपहार

हमारी छोटी-छोटी कोशिशें समाज में लाएंगी जागरुकता: ऋषिपाल शर्मा

गाजियाबाद। बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने गाजियाबाद में अपने पोते वेदांत भारद्वाज का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चों के बीच में केक काटा और बच्चों को उपहार भी बांटे गए। सोमवार को शिकारपुर के इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने अपने पोते वेदांत भारद्वाज के तीन वर्ष पूरे होने पर परम सेवा संस्थान के साथ विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।

इस दौरान वेदांत भारद्वाज के पिता आशीष शर्मा ने स्कूली बच्चों को चिप्स, फ्रूटी और उपहार भेंट किया। जहां एक तरह जन्मदिन पर नन्हें बच्चे बधाई देने के साथ मुंह में केक लगा रहे थे तो वही दूसरी तरफ उपहार पाने वाले बच्चो में भी काफी खुशी देखी जा रही थी।

इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि हम जन्मदिन पर अपने बच्चों पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं लेकिन यदि हमारे इस कार्य से गरीब बच्चों को कुछ लाभ मिल पाए तो इससे अधिक खुशी की बात नहीं हो सकती। ये बच्चे के लिए उपहार भी होगा। हमारी छोटी-छोटी कोशिशें समाज में जागरुकता लाएंगी। उन्होंने कहा इन छोटे प्रयासों से जो खुशी मिलती है, उसकी कल्पना भी नही की जा सकती। केक काटने के उपरांत स्कूल में फल एवं छायादार पौधे लगाए। गत वर्ष भी इन्होंने अपने पोते के जन्मदिन पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सदेंश दिया। इस दौरान अमित कुमार, गौरव गुप्ता, वैष्णवी, गुलफसा, पंकज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।