गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

-छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम: पूनम गौतम

गाजियाबाद। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल पी0 ब्लॉक प्रताप विहार के प्रांगण में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन चरित्र का बखान किया। इस दौरान विद्यार्थी शिक्षक व शिक्षिका बने और शिक्षक के रूप में कक्षा मे जाकर विद्र्यािर्थयो को पढाया। गीत, नृत्य और नाटक, हास्य कविता और शिक्षक दिवस के ऊपर भाषण भी दिए, विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने अध्यापकगण बन कर सबके मन को मोह लिया। अध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने बताया एक व्यक्ति के जीवन को आकार देने में उसके माता-पिता से ज्यादा एक अच्छे शिक्षक का योगदान होता है। हमारे देश की संस्कृति में शिक्षक को भगवान से ऊपर स्थान दिया गया है। विद्यालय के एकेडमिक हेड चेतन शर्मा ने राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में बताया कि वे भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रसिद्ध शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा प्रकट की थी। क्योकि वे चाहते थे कि इस दिन उन सभी शिक्षको को सम्मान मिले जो छात्रो का भविष्य संवारते हैं, उसी दिन से 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

उपप्रधानाचार्या तनूजा ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की, ताकि लोग शिक्षकों का सम्मान करें, उनके महत्त्व को समझें। आज भी देश में शिक्षा की क्रांति लाने में सबसे अहम भूमिका शिक्षकगणों की है। आज लोग शिक्षा के महत्तव को समझते हैं, अनपढ़ रहने में शर्म और संकोच महसूस करते हैं, पढऩे में अपनी शान समझते हैं। शिक्षक छात्रों का भविष्य संवारने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। एक अच्छा शिक्षक, छात्रों का सच्चा मित्र गुरु मार्गदर्शक और अभिभावक होता है। एक्टिविटी कक्षा 3 से 8 तक ग्रिटिंग कार्ड और 9 से 12 तक फ्लॉवर पॉर्ट बनाने मे सभी छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया और कार्य को रूचिपूर्ण ढंग से पूरा किया।