इन्वेस्टर्स समिट: लघु-मध्यम उद्योग के 243 निवेशकों के 1233 करोड़ के प्रस्ताव शामिल

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश की 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों के भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 243 निवेशकों के 1233 करोड़ रुपए के प्रस्ताव शामिल होंगे। शुक्रवार को होटल फॉर्च्यून इन ग्राजिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि लघु-मध्यम वर्ग के उद्योग स्थापित करने के लिए 243 निवेशकों के करीब 1233 करोड़ रुपए के प्रस्ताव आ चुके हैं।

लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आईआईए की ओर से प्रस्ताव रखे जाएंगे। नीरज सिंघल ने कहा कि लघु व मध्यम उद्योगों के लिए करीब 301 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। इन उद्योगों के स्थापित होने के बाद लगभग 16 हजार युवाओं को नौकरी मिल सकेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने कहा कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद जिले में अब तक 2650 निवेशकों के करीब 88000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। इनमें से करीब 70 हजार करोड़ रुपए के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को जिला प्रशासन, उद्योग विभाग एवं यूपीसीडा द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। इसके लिए 550 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। इसके लिए 250 एकड़ जमीन ट्रॉनिका सिटी एवं मोदीनगर में 250 एकड़ जमीन डेवलप करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। इसके अलावा प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में 30 से 50 एकड़ जमीन उपलब्ध है।

पीपीपी मोड़ के आधार पर यह जमीन यूपीसीडा के 23 औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें फायर स्टेशन,इंडस्ट्रीयल एरिया आदि विकसित किए जाएंगे। इनमें 550 हेक्टेयर जमीन पर टेक्सटाइल व अन्य उद्योगों के प्रस्ताव शामिल है।इनमें करीब 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अलावा फूड, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिक वाहन, इंजीनियरिंग आदि के शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश सरकार 2 से 4 करोड़ रुपए तक की छूट सब्सिडी के रूप में निवेशकों को दे रही है। बेरोजगारों को रोजगार देने की प्लानिंग की गई है। 25 सेक्टरों के लिए अलग-अलग पॉलिसी के तहत काम किया जा रहा हैं। आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल कलस्टर एवं निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने को लेकर प्रस्ताव दिए गए है।

शैलेन्द्र जायसवाल, मेंटोर, श्रीजन संचार द्वारा ई-व्हीकल कलस्टर बनाए जाने के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। आईआईए प्रदेश शासन व प्रशासन का इसमें पूरा सहयोग करता आ रहा है। जनपदों में आईआईए लघु उद्योगों के विकास एवं उत्थान के लिए निवेशकों ने प्रस्ताव दिए है। आगामी 25 जनवरी को कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में होने वाली गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट को यादगार के रूप में मनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। शासन स्तर से सभी जनपदों को लक्ष्य का आवंटित किया जा चुका है। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 88000 करोड़ रुपए से अधिक के 2571 उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा प्रस्ताव दिए गए हैं। इस दौरान आईआईए के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन राकेश अनेजा, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, एसके शर्मा, मनोज कुमार, सतीश कुमार, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।