भरभराकर गिरा निर्माणधीन लेंटर, मजदूर की मौत

पांच थानों की पुलिस फोर्स ने बचाव-राहत कार्य कर मजदूरों को बाहर निकाला

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित मोरटा में निर्र्माणधीन गोदाम का लेंट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गये। घायल मजदूरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव राहत कार्य शुरू किया।

सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मोरटा पुलिस चौकी क्षेत्र में भाटिया मोड़ निवासी मोहम्मद आरिफ सैफी का प्रेमनगर में 100 वर्ग गज का प्लॉट है, यहां पर कबाड़ के गोदाम के लिए निर्माण का काम चल रहा था। शनिवार सुबह शटरिंग लगाकर लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। जिसमें 12 लोग कार्य कर रहे थे। लेंटर का करीब 90 फिसद कार्य पूरा हो चुका था। तभी अचानक शटरिंग के साथ लेंटर का मलबा भरभराकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में 6 मजदूर आ गए।

उन्होंने बताया बम्हैटा निवासी धनीराम (27) व कैला भट्टा पीएस चौक निवासी ठेकेदार हनीफ नीचे खड़े थे। जबकि अर्थला निवासी अजय कुमार, शाहिद, नंदग्राम निवासी अमित कुमार, कैला भट्टा निवासी अशफाक ऊपर काम कर रहे थे। नंदग्राम और कई थानों की पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। जेसीबी से मलबा हटाकर करीब एक घंटे बाद धनीराम को बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से बरेली का निवासी धनीराम गोलू के साथ शटरिंग का काम करता था। सीओ ने बताया मृतक व घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।