गरीबों के लिए जीवनदायक आयुष्मान योजना: वीके सिंह

केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा जनपद के 80 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का इलाज कराने की सुविधा है। इन सभी को 5 लाख का प्रति वर्ष नि:शुल्क इलाज प्राइवेट, राजकीय चिकित्सालयों में दिया जाएगा। यह बातें शुक्रवार को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनान्र्तगततगत केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 जनरल वीके सिंह ने जनपद में 80 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान अंत्योदय आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में वितरित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा आज योजना के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम सब मिलकर आयुष्मान भारत दिवस मना रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने गरीबों, आवासहीन, बेसहारा, दिव्यांग, भूमिहीन, मजदूर, दुर्बल आय के लोगों के स्वास्थ्य हित को ध्यान रखते हुए आयुष्मान योजना शुरू की है। जो लोग प्रदेश व देश के विकास के लिए अच्छे कार्ये करते है उनका नाम सदैव आगे रहता है।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नेे जनता का विश्वास जीता इसलिए आम जनमानस द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा है कि उनके नेतृत्व में आम जनमानस का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान मात्र से व्यक्ति के जीवन की व्यवस्था के लिए पर्याप्त नहीं होता, मनुष्य के मन, बुद्धि और आत्मा के साथ-साथ उसका स्वस्थ्य रहना भी अत्यंत जरूरी है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनार्न्तगत सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हित गरीब परिवारों, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सर्वे में चिन्हित गरीब परिवारों के सदस्यों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस जन उपयोगी योजना को विस्तार देते हुये अन्त्योदय कार्ड धारकों के परिवारों के सदस्यों, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे हुये श्रमिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिये भी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। देश में इस योजना से 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 86 लाख से अधिक परिवारों को इस आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 2 लाख 15 हजार परिवारों के 7 लाख 72 हजार सदस्यों को इस योजना में शामिल किया गया है।

इस योजनार्न्तगत 1350 तरह की बीमारियो का इलाज इम्पैनल्ड चिकित्सालयों में किया जाता है। लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक राजकीय, निजी चिकित्साल में एक-एक आयुष्मान मित्र तैनात किये गये जो लाभार्थियों को योजना के संबंध में जानकारी देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में सहयोग प्रदान करते हैं। गाजियाबाद में 7 सरकारी एवं 35 निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के मरीजों को भर्ती कर साधारण एवं गम्भीर बिमारियों का ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 14 हजार लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अलग-अलग बिमारियों के ईलाज के लिये मर्ती होकर लगभग 20 करोड़ का इस योजना के द्वारा लाभ ले चुके हैं। जनपद गाजियाबाद में 171 स्वास्थ्य इकाईयों पर शहर तथा ग्रामों में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में आयुष्मान योजनार्न्तगत जनपद से स्वास्थ्य लाभ ले चुके 5 ऐसे मरीजों को प्रतीकात्मक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं आयुष्मान क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे 10 चिकित्सक एवं चिकित्सालयों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, डीएलसी रवि श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।