जनपद में ध्वस्त होगा शराब माफिया का नेटवर्क

पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक्शन प्लान तैयार

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर जिला आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है। आबकारी विभाग ने शराब तस्करों की कुंडली खोल दी है। गांवों में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत सदस्य से लेकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दरम्यान बड़ी संख्या में मतदाताओं को शराब परोसी जाती है। आबकारी विभाग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के 100 से ज्यादा शराब तस्करों की कुंडली खोली है। इन शराब तस्करों के देशी शराब के 55 अड्डों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में शराब तस्करों और देसी शराब का नेटवर्क ध्वस्त करने को संचालकों और उनके परिजनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगवा दिए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया गया है। वोटरों को लुभाने के लिए देशी और अंग्रेजी शराब का जखीरा भी गुपचुप तरीके से गांवों में एकत्र हो रहा है। आबकारी विभाग ने चुनाव में शराब का सेवन रोकने को 5 टीमें गठित की हैं। आबकारी निरीक्षक टीम के साथ रात के अंधेरे में शराब तस्करों के अड्डों पर छापामार कार्रवाई करेंगे। लोनी क्षेत्र में करीब 20 ऐसे देशी शराब के ठिकाने हैं, जहां रात के अंधेरे में शराब बनाई जाती है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर टीमें गठित कर दी गई हैं। यह टीमेें अपने-अपने क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करेंगी। जहरीली शराब पीने और बेचने को लेकर आबकारी विभाग द्वारा पंपलेट्स वितरित कराए जा रहे हैं। देशी शराब के अड्डों में सबसे अधिक 7-7 अड्डे लोनी और सिहानी गेट थाना क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। मुरादनगर में 6, विजयनगर, कोतवाली और साहिबाबाद में 4-4 अड्डे हैं। भोजपुर, खोड़ा और लोनी बॉर्डर में 3-3, कविनगर और ट्रॉनिका सिटी में 2-2, मसूरी, कौशांबी, लिंक रोड़ और निवाड़ी में 1-1 देशी शराब के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं। कई बार कार्रवाई के बाद भी इनका संचालन हो रहा है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि पंचायत चुनावों में शराब परोस कर वोटरों को लुभाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। देशी शराब के 55 अड्डों के अलावा 47 तस्करों का नेटवर्क तोडऩे के लिए क्षेत्रवार 5 टीमें गठित कर दी गई हैं। पिछले साल जनवरी से लेकर अब फरवरी तक जिले में 405 अभियोग के सापेक्ष 199 शराब तस्करों को पकड़ा गया। इनमें 136 तस्करों को जेल भेजा गया। जबकि 19 वाहनों से 10,762 लीटर अवैध रूप से तस्करी की शराब बरामद की जा चुकी है।