गाजियाबाद छोड़कर भागने लगे शराब तस्कर

-आबकारी विभाग की कार्रवाई का जमीनी असर

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करों का नेटवर्क टूटता नजर आ रहा है। जिला आबकारी विभाग की ताबड़-तोड़ कार्रवाई से घबरा कर कुछ तस्करों ने गाजियाबाद छोड़ दिया है। जबकि कुछ तस्करों ने इस गैरकानूनी कार्य से तौवा कर ली है। इसी का नतीजा है कि अब पहले की तरह अवैध शराब की खेप बरामद नहीं हो रही है। आबकारी विभाग निरंतर कड़ी कार्रवाई कर शराब तस्करों को सबक सिखाने में लगा है। इससे तस्करों का नेटवर्क बिखरने के अलावा उनके हौसले भी पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। जनपद गाजियाबाद हमेशा शराब तस्करों का पसंदीदा स्थल रहा है। गाजियाबाद में हरियाणा और पंजाब तक की शराब तस्करी कर लाई जाती रही है। विभिन्न रास्तों से शराब तस्कर जिले में प्रवेश करते रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री से आबकारी विभाग को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ता है।

वर्तमान में शराब तस्करों का नेटवर्क तोडऩे के लिए विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई ने शराब तस्करों को करारी चोट पहुंचाई है। इसके चलते कई तस्कर जहां जनपद छोड़कर भाग गए हैं, वहीं कई तस्करों ने इस धंधे को छोडऩे में ही भलाई समझी है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमा शकंर सिंह सर्किल-2, आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयाकी सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय सेक्टर-4, आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मोर्य सेक्टर-5, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 अरूण कुमार लगातार फील्ड में उतर कर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन रोकने की दिशा में प्रयासरत हैं।
दुहाई-डासना चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार देर रात एवं सोमवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमा शकंर सिंह सर्किल-2, आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयाकी सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय सेक्टर-4, आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मोर्य सेक्टर-5, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 अरूण कुमार एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे दुहाई चेक पोस्ट, डासना चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक मुख्य मार्गों पर भी चेकिंग का दायरा बढ़ाते हुए शराब माफिया के संभावित ठिकानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली-मेरठ रोड पर संदिग्ध होटल एवं ढाबों को चेक किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली-लोनी बॉर्डर, वजीराबाद बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, आनंद विहार व यूपी गेट पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के पूरे प्रयास किये जा रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया 13 अगस्त से 12 सिंतबर तक 881 स्थानों पर छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। 47 मुकदमें दर्ज करते हुए 20 तस्करों को सलाखों को पीछे भेजा गया और 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 9 हजार 400 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया है। जबकि मौके से 1 हजार 557.6 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस अवधि में 2 वाहनों को जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सिंह का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।