दिल्ली छोड़ फिर हरियाणा की तरफ शराब तस्करों ने किया रूख

-हरियाणा की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली में आबकारी नीति में बदलाव आने के बाद शराब तस्करों ने एक बार फिर दिल्ली की बजाए हरियाणा का रूख करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आबकारी विभाग को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। दिल्ली में सस्ती और मुफ्त की शराब का ऑफर खत्म हो चुका है। इसके चलते शराब तस्करों ने भी पाला बदल डाला है। आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा की शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उधर, लाइसेंसशुदा दुकानों पर पीओएस मशीन के जरिए शराब की बिक्री करने पर पुन: जोर दिया गया है। दरअसल पीओएस मशीन का इस्तेमाल होने से स्टॉक में गड़बड़ी और ओवररेटिंग जैसी शिकायतें सामने नहीं आएंगी। दिल्ली में लंबे समय तक सस्ती शराब बिकी थी।

वहां शराब खरीदने पर ग्राहकों के लिए ऑफर भी निकाला गया था। एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री मिलने से शराब के शौकीनों की मौज आ गई थी। इसके अलावा तस्करों ने भी खूब हाथ आजमाए थे। फिलहाल दिल्ली में आबकारी नीति में बदलाव आ चुका है। पुरानी व्यवस्था समाप्त होने से शराब तस्करों ने अब हरियाणा का रूख करना आरंभ कर दिया है। चूंकि दिल्ली के मुकाबले हरियाणा में सस्ती शराब मिल रही है। हालाकि आबकारी विभाग किसी भी सूरत में तस्करी पर रोक लगाना चाहता है। इसी क्रम में विभाग ने हरियाणा की शराब के साथ 2 व्यक्तियों को दबोचा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। इसके मद्देनजर आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश कुमार त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की टीम द्वारा सोमवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई। थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर, तिलक राम कॉलोनी आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सनराइज गली राहुल गार्डन से सुनील पुत्र जगदीश निवासी गली नंबर-8 उत्तरांचल कॉलोनी तथा सचिन पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर-9 उत्तरांचल कॉलोनी के कब्जे से 96 पौवे फ्रेश मोटा ब्रांड के फॉर सेल हरियाणा बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा-60 व 63 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया। दुकांनों पर किसी भी प्रकार की अनिमियता नहीं पाई गई। विक्रेताओं को पीओएस मशीन द्वारा बिक्री करने एवं नियमानुसार दुकान संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए। आबकारी अधिकारी ने बताया कि लाइसेंसशुदा दुकानों पर नियमानुसार कारोबार करने के निर्देश दिए गए हैं।