स्विफ्ट डिजायर कार में गाजियाबाद में तस्करी के लिए हरियाणा से लाया था शराब

-हरियाणा शराब की पेटी समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। त्योहारी सीजन में मुनाफा कमाने के लिए एक बार फिर से बाहरी राज्यों की शराब तस्करी शुरु हो गई है। वहीं आबकारी विभाग ने भी सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। त्योहारी सीजन मेंं बाहरी शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी चौकन्ना कर दिया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से सस्ती शराब लेकर गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में सप्लाई के लिए लेकर आया था। मगर आबकारी विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद की आबकारी टीमो द्वारा लोनी, ट्रोनिका सिटी, नंदग्राम, विजय नगर में संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने गुरुवार सुबह गौशाला अंडर के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन करते हुए अमित पुत्र प्रताप निवासी भिवानी, हरियाणा को 24 बोतल रॉयल ग्रीन (प्रत्येक 750 एमएल) हरिमार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया।

जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अगामी त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली, बोर्डर, हाईवे, चेक पोस्ट, ढाबें एवं शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही हिंडन खादर क्षेत्र में भी कच्ची शराब को लेकर निगरानी बरती जा रही है। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए टीम पूरी तरह से चौकन्ना है। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।