नगर आयुक्त से मिले ठेकेदार बिल भुगतान को लेकर रखी अपनी बात नगर आयुक्त ने कहा कराएंगे समस्या का समाधान

-नगर निगम कराएगा भुगतान प्रकिया में सुधार

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में निगम के ठेकेदार जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ से नगर निगम के ठेकेदारों ने बकाया बिलों के भुगतान को लेकर समस्या रखी। ठेकेदारों ने कहा शहर के विकास कार्यों में ठेकेदारों भी उतना योगदान है, जितना की नगर निगम का है। अगर समय पर भुगतान नहीं होगा तो शहर का विकास कार्य कैसे होगा। अगामी त्योहार से पहले भुगतान की बेहतर व्यवस्था के लिए निवेदन किया। मेयर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा लगातार ठेकेदारों की भुगतान की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। ताकि शहर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आए। जिसमें पार्षदों द्वारा भी समय-समय पर निगम के ठेकेदारों की भुगतान की समस्या को उजागर करते रहे हैं।

नगर आयुक्त ने ठेकेदारों की समस्या को सुनकर कहा कि नगर निगम की आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए भुगतान प्रक्रिया के लिए बेहतर निर्णय लिया जाएगाद्ध आवश्यक कार्यों के साथ-साथ भुगतान की परिस्थिति को भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। त्योहारों से पूर्व धन उपलब्धता के आधार पर ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा शहर में निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए भी कहा। साथ ही समय रहते उनके भुगतान की परिस्थिति को सही करने की बात मजबूती से रखी। उपस्थिति ठेकेदारों के पदाधिकारियों ने निर्माण के अध्यक्ष सचिन त्यागी के साथ मिलकर नगर आयुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम की आर्थिक परिस्थिति के साथ निगम के ठेकेदार परिवारिक रुप से जुड़े हुए हैं और नगर निगम का साथ देंगे।

नगर आयुक्त ने कहा शहर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। आने वाले समय में ठेकेदारों को बिल भुगतान के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। समयानुसार उनका भुगतान किया जाएगा। लेकिन अगर किसी भी निर्माण कार्यां में कोई लापरवाही बरती गई तो संबधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि नगर निगम को एक मात्र उद्देश्य है कि शहर के विकास को बढ़ाना और उसकी सौंदर्यता को बरकरार रखना। नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास से देखने में आ रहा है कि धीरे-धीरे शहर के विकास कार्य में तेजी आएगी और समस्त ठेकेदार मन लगाकर नियम पूर्वक कार्य करेंगे।