मतगणना के दौरान जनपद में नहीं बिकेगी शराब, बंद रहेंगी दुकानें

-आबकारी दुकानों में क्रियाशील रखे जाएं सीसीटीवी कैमरे : राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जनपद में शराब की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे क्रियाशील रखना होगा। इसके अलावा सप्ताहभर में सभी सीसीटीवी को नेट से कनेक्ट करना होगा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त शराब विक्रेताओं को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी ने सभी अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहने चाहिए। इसी के साथ सप्ताह के भीतर समस्त आबकारी दुकानों पर सीसीटीवी को नेट से कनेक्ट कर लिया जाए, जिससे आबकारी दुकानों के कार्य-कलापों की वेबकास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग की की जा सके।

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि ओवर रेटिंग की कतई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सभी अनुज्ञापी अपनी-अपनी दुकानों पर टेस्ट परचेज कराएं। यदि किसी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी दुकानों पर एमआरपी मूल्य पर शराब की बिक्री सुनिश्चित की जाए। जिला आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों से कहा कि अपनी दुकानों के आस-पास अवैध शराब के कारोबार से संबंधित सूचना एकत्र कर तत्काल विभाग को अवगत कराएं, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर कठोर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णरूप से बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान जिलेभर में शराब की बिक्री नहीं होगी। यदि कोई दुकान खुलने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में शराब विक्रेताओं ने कुछेक समस्याएं भी रखीं। जिन पर आबकारी अधिकारी ने संज्ञान लेकर समुचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। सभी अनुज्ञापी नियमानुसार कारोबार करते रहें। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को चेकिंग अभियान में लगाया गया है। शराब तस्करों के ठिकानों पर भी निरंतर कार्रवाई चल रही है। आबकारी अधिकारी ने सभी अनुज्ञापियों से विभाग का सहयोग करने की अपील की है। बैठक में जनपद के सभी लाइसेंसी शराब विक्रेता एवंं आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी मौजूद रहें।