होली को बदरंग करने की तैयारी में माफिया, खादर में धधका रहे थे शराब की भट्टी

  • आबकारी विभाग ने सुलग रही भट्टी को तोड़कर नष्ट किया 1700 किलोग्राम लहन

  • सीती, भनेडा एवं महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश, 55 लीटर कच्ची शराब बरामद

  • जंगलों में गड्ढा खोदकर छिपा रखे थे कच्ची शराब एवं लहन से भरे ड्रम

गाजियाबाद। होली करीब है और इस बार भी तस्करों के लिए शराब से ज्यादा मुनाफा कमाना सबसे आसान तरीका है। सूत्रों की मानें तो इस बार होली में तस्कर लाखों, करोड़ों रुपये की शराब के कारोबार के फिराक में लगे हुए हैं। छोटे तस्कर शराब की खेप स्टोर करने की जुगत में हैं तो बड़े माफिया पुलिस की आंख में धूल झोंक कर कंटेनर और ट्रकों, गाड़ी के तहखानों से शराब एक-जगह से दूसरे जगह भेजने में लगे हुए हैं। होली पर्व में शराब तस्करी के लिए नोट दोगुना करने का धंधा बन गई है। शराब के लिए तस्कर को मुंहमांगी रकम दी जाती है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टियां धधकने लगी है। गन्ना कटने के बाद माफिया सक्रिय हो गए हैं।

आबकारी विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर की गई कार्रवाई के बाद भी शराब तस्करों का दुस्साहस इतना बढ़ गया हैं कि खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा शुरु कर दिया हैं। जहां से जहरीली शराब निकालनी शुरू हो गई है। त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का धंधा होता है। होली नजदीक आते ही इसकी डिमांड भी अधिक बढ़ जाती है। आमजन सस्ते दामों पर मिलने वाली कच्ची शराब पीकर बीमारी को दावत दे रहे हैं। जिले में सबसे अधिक अवैध शराब की भट्टी हिंडन खादर क्षेत्र में हैं। सीती, भनेडा, एवं महमूदपुर के जंगलों के बीच कच्ची शराब बनाने का कारोबार होता हैं। यहां से शराब बनाकर ग्रामीण अंचलों में भेजी जाती है।

शराब माफिया के कारोबार को जड़ से खत्म करने के साथ-साथ माफिया को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कई बार दिन रात दबिश दी। मगर माफिया आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते। ग्रामीण क्षेत्र में अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए महंगी अंग्रेजी शराब पीना मुमकिन नहीं है।

इसके चलते अवैध शराब से ही यह लोग अपनी शौक पूरा करते हैं। होली पर्व में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्टी को एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया। लेकिन आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया फरार हो गए। शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग से बचने के लिए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन खादर क्षेत्र के किनारे जंगल में छिपाया हुआ था। जिससे ढूंढना इतना आसान नही था। मगर आबकारी विभाग की टीम ने जमीन में छिपाकर रखे गए कच्ची शराब एवं लहन से भरे ड्रमों को जमीन से खोदकर नष्ट कर दिया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा गुरुवार सुबह सीती, भनेडा एवं महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 1700 किलोग्राम लहन बरामद कर जल रही शराब की भट्टी को नष्ट किया गया। अवैध कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाता है। मिलावटी व कच्ची शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी अवैध शराब की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। हिंडन खादर क्षेत्र में मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है और स्थानीय लोगों का भी आबकारी विभाग को सहयोग मिल रहा है। लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।