टेक्नोलॉजी व स्किलिंग आज आधुनिक भारत के दो प्रमुख स्तम्भ: राजीव चंद्रशेखर 

-पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की ओर बढ़ रहा हमारा देश

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में गुरुवार को वन डे वन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम का आयोजन व संस्थान के तकनीकी कार्यक्रम टेकवे गजा वी-11. 0 का शुभारंभ केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव, वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल, महानिदेशक डॉ वीके जैन, ग्रुप निदेशक डॉ एनके शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने वन डे यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के महत्व की जानकारी देते हुए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ की छात्र छात्राओं की उपयोगिता के लिए प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की आज का आधुनिक भारत पुराने भारत की तुलना में रोजगार की संभावनाओं से भरा हुआ है तथा भारतीय युवाओं से डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में अग्रणी रहने की अपील की। तत्पश्चात् मंत्री के एचआरआईटी के प्रांगण में 43वे वन डे वन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के आयोजन पर आभार व्यक्त किया।

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज न्यू इंडिया यंग इंडिया का दौर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाला दशक यूथ का होगा। जिसको लेकर हम ‘वन डे वन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी व स्किलिंग आज आधुनिक भारत के दो प्रमुख स्तम्भ में हैं। भारत सरकार पूरी तरह डिजिटल आधारित सरकार हो चुकी है। सांसद व मंत्री एक दिन यूनिवर्सटी या कॉलेज में जाकर छात्रों को स्कील डवलपमेंट को लेकर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरू बनने की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान भी हमने दूसरे देशों की मदद की यह अपने आप में एक बड़ी बात है। कभी-कभी कुछ नामचीन शहरों में इंड्रस्टीज़ लगती थी लेकिन आज नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ व लखनऊ जैसे शहरों में भी उद्योग लग रहे है जिससे अपने आप में रोजगार के अवसर युवाओं को प्राप्त होंगे। सरकार का पूरा ध्येय युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करना रहेगा। उन्होंने कहा इंडिया युवा देश के रूप में उभर रहा है। युवा शक्ति ही हमारे देश की ताकत है। इसलिए देश में युवाओं को प्रोत्साहन देना सरकार का ध्येय है।

राज्य मंत्री ने कहा पुरानी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थीं। इस वजह से योजनाओं का 15 फीसदी लाभ ही लाभार्थियों को मिल पाता था। उस समय भारत गरीब देशों की श्रेणी में था। रोजगार की तलाश में युवाओं का पलायन होता था। आज की तस्वीर एकदम विपरीत है। 90 हजार स्टार्टअप, रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी संग्रह सहित डिजिटल लेनदेन के जरिये योजनाओं का लाभ देने में भारत ने नई छवि स्थापित की है। 80 प्रतिशित से अधिक एफडीआई के बूते भारत ग्लोबल लीडर लीडर के रूप में विकसित हो रहा है। डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों में अपनी पहचान बना रहा है।  भाजपा सरकार इन्हें सुधारने का प्रयास कर रही है।जो एकदम से ठीक नहीं हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि 45 करोड़ बेरोजगारों में से 32 करोड़ लोग ऐसे थे जिन्हें कोई तकनीकी ज्ञान नहीं था। लेकिन अब सरकार पहले युवाओं के तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

इससे काफी बड़े पैमाने पर युवा रोजगार पा रहे हैं और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश की इकोनॉमी दुनिया में टॉप-3 में होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने दावा किया कि आगामी चुनावों में कर्नाटक में भी भाजपा मजबूती से सरकार बनाएगी, इसे कोई नहीं रोक सकता।वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो भी बयान देते हैं वह उन पर रिस्पॉन्स नहीं करते ना ही उनकी भाषा उन्हें समझ आती है। इस मौके पर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रतिनिधि गुलशन भांबरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण एवं सांसद मीडिया एवं सूचना सलाहकार राहुल गोयल मौजूद रहे।