गाजियाबाद में बड़ा हादसा, दम घुटने से दंपति और मासूम की मौत, टेंट हाउस में भीषण आग से मचा कोहराम

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में भीषण आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। रिहायशी कॉलोनी में खुले टेंट गोदाम में आग लगने के बाद दंपति और मासूम बच्चे की जान चली गई। धुएं के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। आग के कारण क्षेत्र में कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस बीच दस व्यक्तियों ने आस-पड़ोस की छतों पर जाकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दस व्यक्तियों ने भागकर बचाई जान
सिहानी गेट थानांतर्गत शिब्बनपुरा के कल्पना नगर में सुनील दत्त ने टेंट हाउस खोल रखा है। जहां टेंट से संबंधित काफी सामान रखा गया था। मकान में भूतल पर टेंट हाउस है। मकान के प्रथम तल पर पंकज कुमार सपरिवार रह रहे थे। पेशे से डिलीवरी ब्वॉय पंकज के साथ पत्नी कविता व एक साल की बेटी कृतिका रहते थे। मकान में प्रथम तल पर पंकज के परिवार के अलावा 3 अन्य व्यक्ति तथा द्वितीय तल पर 7 व्यक्ति रह रहे हैं। दमकल विभाग के मुताबिक सोमवार को अल-सुबह टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। उस समय प्रथम एवं द्वितीय तल पर सभी नागरिक गहरी नींद में थे। तेजी से धुआं फैलने पर लोगों की नींद टूट गई। मामला संज्ञान में आने पर लोगों ने शोर मचा दिया।

डिलीवरी ब्वॉय के परिवार का दुखद अंत
ऐसे में प्रथम एवं द्वितीय तल से पंकज के परिवार को छोड़कर सभी नागरिक मकान के टॉप फ्लोर पर पहुंच कर आस-पास के मकानों की छत पर कूदकर जान बचाकर भाग गए। मगर पंकज के परिवार को घटना का पता नहीं चल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से पंकज, कविता व मासूम कृतिका की दम घुटने से मौत हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया गया है कि मकान में प्रथम तल पर सीढ़ियों के बाजू के कमरे में डिलीवरी ब्वॉय पंकज का परिवार रह रहा था।

दमकल विभाग को तोड़नी पड़ी दीवार
कमरे के बाहर दरवाजे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। ऐसे में दमकल कर्मचारियों को कमरे की पीछे की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश करना पड़ा। हालांकि तब तक पंकज, उनकी पत्नी व बेटी की जान जा चुकी थी। पंकज मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पूर्व में भी गाजियाबाद में इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती रही हैं।