रशियन डांसर के शौकीन भाजपा नेता पर बड़ी कार्रवाई

-भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने संयम कोहली को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता

गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर में द फूड वर्कशॉप रेस्टोरेंट के अंदर अवैध रुप से बार चलाने और उसमें रशियन गर्ल का डांस करवाने वाले भाजपा नेता संयम कोहली पर महानगर अध्यक्ष ने बड़ी कार्रवाई की है। संयम कोहली को को भाजपा युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है। महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की रिपोर्ट भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी गई है।

बता दें कि आरडीसी राजनगर में द फूड वर्कशॉप में चौथे और पांचवें फ्लोर पर ताशा रेस्टोरेंट है। इसके अंदर अवैध तरीके से बार का संचालन हो रहा था। जिसकी सूचना पर रविवार रात को आबकारी विभाग एवं कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। रेस्टोरेंट में बार के संचालन का कोई लाइसेंस नहीं मिला। मौके पर कई विदेशी लड़कियां डांस करती हुई पाई गई थी। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग को शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई थी।

कविनगर एसीपी ने बताया कि धारा-144 का उल्लंघन करके डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था। बार का भी कोई लाइसेंस मौके पर नहीं मिला है। इस मामले में संयम कोहली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, जो इस बार का संचालक है। संयम कोहली के बारे में पता चला है कि वो बीजेपी युवा मोर्चा का महानगर कोषाध्यक्ष है। बता दें कि इस रेस्टोरेंट में कई भाजपा नेता भी रात में खाना खाने के बहाने शराब पीने और रसियन डांस देखने के लिए जाते थे।