कोरोना से बचाव के लिए पार्षद ने की चिकित्सा केंद्र वैशाली में बूस्टर डोज की शुरुआत

गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड नम्बर-72 पार्षद मनोज गोयल अपनी जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रखते हैं और सही समय पर लोगों के बीच उनकी डिलीवरी करवाते रहते हैं। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना काल में उन्होंने वैशाली स्थित एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को गोद ले रखा है, जहां पहुंचने वाले हरेक व्यक्ति का ख्याल उनकी टीम रखती है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावनाओं के मद्देनजर अपने सेंटर द्वारा बुधवार को कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में पर काफी दिनों से बूस्टर डोज की सप्लाई नहीं आई थी, लेकिन आज सरकार द्वारा यह सप्लाई उपलब्ध कराई गई है। इसलिए इस अभियान की शुरुआत दोबारा से कराई गई। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नही है, इसलिए जब तक कोरोना रहेगा तब तक एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज और कोविड की गाईडलाइन के अनुसार नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। बिना वजह घर से बाहर निकलने पर बचे और बाहर मास्क का इस्तेमाल जरुर करें।

गौरतलब हो कि पार्षद मनोज गोयल अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा का लेकर कितना गंभीर रहते है, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। समय-समय पर क्षेत्र के लोगों की आवश्यकता अनुसार कार्य करते रहते है। कोरोना की फिर दस्तक के बाद उन्होंने फिर से बूस्टर डोज का शिविर लगाना शुरु कर दिया है। जिससे लोगों को बूस्टर डोज के लिए कहीं भटकना न पड़े। इस दौरान सेंटर के प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में वैक्सीन की खुराक बहुत ही कारगर साबित हुई है। वैक्सीन के सकारात्मक असर के कारण ही संक्रमण की लहर में बहुत ही कम लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वैक्सीन की दूसरी खुराक का असर छह माह बाद कम होने लगता है। ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज का लेना जरूरी हो जाता है। इस मौके पर समाजसेवी बीके वर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, सर्वेश यादव, रश्मि, मोहित, पवित्रा आदि लोग उपस्थित रहे।