माता की चौकी में गूंजे मैया के जयकारे, खूब झूमे श्रद्धालु

गाजियाबाद। वैश्य सभा गोलफ्लिंक ट्रस्ट द्वारा एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सोसाइटी के निवासियों के लिए प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान विधि विधान से मां भगवती का पूजन करने के बाद कीर्तन शुरू किया गया। गायकों ने आज मेरी मां ने आना है सारे जय माता दी बोलो, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है आदि भजनों का गुणगान किया। इन भजनों पर श्रद्धालु नाच उठे व मां के चरणों में सुख-शांति की प्रार्थना की। माता की चौकी में भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। सोसाइटी के निवासियों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। ट्रस्ट के सभी कार्यकारणी सदस्यों के कुशल प्रबंधन के कारण पूरा आयोजन बहुत ही सफल एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। वैश्य सभा गोलफ्लिंक ट्रस्ट के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा मां भगवती के पवन नवरात्रों में हम सबको अपने अपने घर में जहां मां का गुणगान करना चाहिए। वही बेटियों को मान सम्मान देते हुए समाज में फैल रहे भ्रूण हत्या के पाप को दूर करना चाहिए। आज समाज में बेटों की भांति बेटियां भी उच्च कोटि पर जाकर समाज में अपनी पहचान बना रहीं हैं। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यो की तरफ से सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया। मेंटेनेंस विभाग के सहयोग के लिए उनका भी बहुत आभार व्यक्त किया।