स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 रैंकिंग मिलने पर महापौर-नगर आयुक्त ने काटा केक

-स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद के प्रथम आने पर दी बधाई
-स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए टीम बेहतर करें तैयारी: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग जारी किए जाने और प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम की नंबर-1 रैंकिंग आने पर शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने संयुक्त रूप से केक काटा।महापौर ने कहा कि जन सहभागिता से गाजियाबाद एक बार फिर रैंकिंग में प्रथम आया है।नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए टीमें बेहतर तरीके से तैयारी करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में नंबर-1 की रैंकिंग प्राप्त करना शहरवासियों तथा नगर निगम अधिकारियों के लिए उत्साह का विषय है। महापौर व नगर आयुक्त ने शहरवासियों और निगम अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी। संयुक्त रूप से सफाई मित्रों के साथ केक काटा।

सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह व टीम भी उपस्थित रही।  इसके लिए नगर निगम द्वारा कड़ी मेहनत की गई है। रिड्यूस रीयूज, रीसाइकिल, कचरा पृथक्करण, वेस्ट से बेस्ट आदि कई योजनाओं पर काम किया गया। ऐसे ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में और अधिक मेहनत की आवश्यकता है। इसको लेकर अभी से तैयारी करनी है। जन सहभागिता से नगर निगम लगातार शहर हित में बेहतर कार्य कर रहा है ।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश सिंह ने महापौर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए अभी से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।