नाले का मेयर-म्युनिसिपल कमिश्नर ने किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग को नाले की सफाई का दिया आदेश

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। राकेश मार्ग नाले एवं नेहरु नगर गुलमोहर सोसाइटी के बाहर बने कूड़ा घर का मेयर आशा शर्मा एवं म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि राकेश मार्ग से नेहरु नगर शनि मंदिर तक एवं अन्य भाग नाले का लोगों द्वारा पाट लिया गया। नाले की सफाई न होने से नेहरू नगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मामले में कई सालों से स्थानीय लोगों ने शिकायत की जाती है। मौके पर मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर ने राकेश मार्ग नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्णय लिया एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और जोनल अधिकारी से जल्द राकेश मार्ग के दोनों तरफ से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए। इससे नाले की सफाई होने के साथ जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। नाला कवर होने की वजह से इसकी सफाई नहीं हो पाती है। नेहरू नगर में बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या होती है। राकेश मार्ग नाले को ढकने के चलते अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि राकेश मार्ग के दोनों साइड में बने नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू कराई जाए। ताकि नाले की सफाई हो सके और जलभराव की समस्या दूर की जा सके। इसके अलावा गुलमोहर सोसाइटी के बाहर कूड़ा घर का निरीक्षण किया। कूड़ा घर से कूड़ा समय से उठाया जा रहा है।

मगर कूड़ा घर के पास ही नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डाल ली गई हैं। मौके पर पाया गया कि कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। कूड़ा घर के बराबर में नगर निगम की भूमि जिस पर झुगी झोपड़ी बनाई हुई थी उसे देखकर मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से इस स्थल का मुआइना करें और भूमि को खाली करें। मौके पर नगर निगम की की खाली भूमि पर सौदर्यीकरण कराने का आदेश दिया गया। इस स्थान पर पौधरोपण करने के साथ घास लगाई जाए। ताकि अच्छा वातावरण रहे। इस दौरान एसबीएम नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा,चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन,प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक सरन और क्षेत्रीय पार्षद अन्य अधिकारी मौजूद रहे।