दीपावली एवं छठ पर्व के तैयारियों की मेयर ने की समीक्षा बैठक

-प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मनाएं पर्व: मेयर

गाजियाबाद। आगामी त्योहार दीपावली, गोवेर्धन पूजा, भाई दोज एवं छठ का पर्व की तैयारियों को लेकर मेयर आशा शर्मा ने 12 अक्टूबर को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया था और सोमवार को समीक्षा बैठक की। जिसमे त्योहार को लेकर मेयर ने सभी व्यवस्था (तालाब की मरम्मत, तालाब में जल की व्यवस्था, साफ सफाई, चुना, फॉगिंग, स्थाई एवं अस्थाई विधुत व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पूजा के लिए गंगा जल एवं पीने के पानी के वाटर टैंक, रंगाई पुताई, महिलाओं के लिए अस्थाई बाथरूम, घास एवं पेड़ो की छटाई, छिड़काव एवं अन्य व्यवस्था) करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां समय से करेंगे एवं लगभग 70 पानी के टैंक एवं लगभग 25 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है और सफाई विशेष रूप से रहेगी।

मेयर ने इस बार विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी नगर निगम के माध्यम से एवं हिण्डन रेलवे बैराज और हिण्डन नदी पुल पर रंगीन लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिसको सभी विभागाध्यक्षों ने स्वीकार कर कार्य शुरू कराने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, जीएम जल आनन्द त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता देश राज, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता जैदी समस्त निर्माण के जेई, एवं प्रकाश विभाग के इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

शहरहित में प्लास्टिक मुक्त मनाया जाएगा छठ पर्व
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार को पुरबिया जान कल्याण परिषद की अध्यक्ष रीता सिंह एवं महासचिव राकेश तिवारी अपनी समिति के साथ मेयर आशा शर्मा से मुलाकात की। जिसमे 58 छठ घाट की सूची दी गयी और सभी स्थानों पर नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सभी व्यवस्था की मांग की। जिसमे मेयर आशा शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति शहर के 58 छठ घाटो पर सभी सुविधाएं समय मुहिया कराई जाएंगी और साथ ही इस बार सीसीटी कैमरे और रंग बिरंगी लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी।


मेयर ने पुरबिया समाज से अपील करते हुए छठ पूजा पर्व पर इस बार प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मनाए। शहर से पूरे प्रदेश एवं देश मे एक मेसेज जाना चाहिए कि गाजियाबाद में प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ छठ पूजा मनाई गई। समिति के सभी पदाधिकारियों ने मेयर की बात की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि शहर में सभी छठ घाटो पर प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ पूजा मनाएंगे।