देश भक्ति का संदेश: बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लिख दिया भारत

-गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-देश की आजादी में शहीदों का रहा अमूल्य योगदान: पूनम गौतम

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार में सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिरंगा फहराकर किया गया। जिसमे स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम, उपप्रधानाचार्या तनूजा गौतम, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा, समस्त शिक्षक, शिक्षकाएं और छात्रो ने भाग लिया। ध्वज रोहण के उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्रुप डांस, देश भक्ति गीत से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। पीटीआई अरूण शर्मा द्वारा छात्रों को योग के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अखिल, अंगद, जैद, आशीष, अमृत, हार्षित, अंशु, आरती, क्रितिका और प्राची ने योगा द्वारा देशभक्ति गीत पर बहुत सुन्दर प्रस्तुतीकरण दी। विद्यार्थियों ने भारत का नक्शा बनाकर उसमें देशभक्ति गीतो पर अपनी प्रस्तुती।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने विद्यार्थियो को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति की भावना के प्रति जागृत किया व अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य के लिये जागरूक किया। पूनम गौतम ने कहा देशभक्ति के गीतों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान झलकता है और भारत के लिए लिखे गए ऐसे कई देश प्रेम गीत हैं जिन्हें सुनकर आपको अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है। स्वतंत्रता के लिए भारत ने संघर्ष का एक लंबा सफर तय किया है। इस दौरान ऐसे कई महापुरुषों ने आगे आकर आजादी दिलाने में बड़ा योगदान दिया और भारत के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए, साथ ही आने वाली पीढिय़ों के लिए एक आदर्श बन गए।

उपप्रधानाचार्या तनूजा गौतम ने कहा आज इन महान विभूतियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ। आज हम अमन चैन से इस देश में रह रहे हैं। ये इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का नतीजा है। हम इन वीर शहीदों को नमन करते हैं। कई सौ सालों की गुलामी के बाद हमें यह आजादी लाखों कुर्बानियों की बदौलत मिली है।

भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, बालगंगाधर तिलक, सुखदेव, सरदार वल्लभभाई पटेल, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, वीर सावरकर जैसे वीरों के संघर्ष और जज्बे की बदौलत ही अंग्रेज भारत छोडऩे पर विवश हुए और हमें स्वतंत्रता मिली। इस दौरान सीमा श्रीवास्तव, शिवानी जैन, निधि शर्मा आदि द्वारा स्वतंत्रता दिवस के बारे अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति में रंगा हुआ था।