बेमौसम की बारिश से हुआ जलभराव, निगम की टीम रही मुस्तैद

सक्शन मशीन तथा पंप द्वारा रात में ही जल निकासी का शुरु हुआ कार्य

गाजियाबाद। बेमौसम हो रही बरसात में कहीं जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देशानुसार निगम की जल कल विभाग की टीम लगातार जलभराव नियंत्रण के लिए मुस्तैद नजर आई। शुक्रवार रात को महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी तथा अन्य टीम द्वारा जलभराव क्षेत्रों का जायजा लिया।
ऐसे क्षेत्र जो डूब क्षेत्र है, वहां पर पंप तथा सक्सन मशीन लगाकर रात्रि में ही पानी को खींचवाया गया। ताकि सुबह बारिश बंद होने पर आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। मेरठ तिराहे, गोशाला अंडरपास, अर्थला मेट्रो स्टेशन, अप्सरा बॉर्डर, तथा शहर की आंतरिक क्षेत्रों में भी सक्शन मशीन तथा पंप के द्वारा रात्रि में ही जल निकासी का कार्य किया गया। जहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं है वहां पर व्यवस्था करते हुए कार्यवाही की गई। शहर में लगभग 11 सक्शन मशीन लगाई गई।


महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर में रात्रि में ही पंप और सक्शन मशीन लगाकर जल निकासी का कार्य कराया गया। ताकि शहर के निवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही कराई गई, टीम द्वारा ना केवल सड़कों से ही जल निकासी का कार्य किया गया। बल्कि स्कूलों तथा पार्कों के अंदर भी जहां जल भर गया था बारी-बारी वहां से भी मशीन लगाकर जल निकासी कराई गई। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। भारी बारिश के बाद भी शहर में जल प्रवाह रहा उपकरणों के द्वारा जल को खींचवाया गया और जलभराव से शहर के डूब क्षेत्रों को मुक्त किया गया।