राज्य मंत्री ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्या अधिकारियों को दो टूक समस्या का करें समाधान

गाजियाबाद। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रविवार को सेक्टर-23 स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस, कब्जा और स्थानांतरण सहित विभिन्न मामलों की शिकायतें लेकर विभिन्न जनपदों से पहुंचे लोगों को राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का हल हर हाल में होगा। अधिकारियों को उन्होंने दो टूक निर्देश दिए कि वह फरियादियों की शिकायतें सुनें, उनसे संवाद करें और समस्या का त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने मंत्री नरेंद्र कश्यप को अपनी समस्याएं बताईं, अधिकांश लोगों की समस्या पुलिस, बिजली, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा से संबंधित थी। इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप अपने फोन से अधिकारियों से बातचीत की और उनका समाधान व राहत पहुंचाने के निर्देश दीजिए।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि जिस प्रकार से जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है, उसी प्रकार अधिकारियों को भी अपना व्यवहार रखना चाहिए। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रविवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनी। अधिकारियों से बातचीत की और कहा है कि अगर आप लोगों की समस्या का समाधान न हो तो वह दोबारा मिलने आए। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके रुके हुए काम जल्द ही पूरे कराने का वह आगे भी प्रयास करेंगे।

उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तो वहीं एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम भी चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने आवास के निकट बने महर्षि कश्यप पार्क में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत यहां बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए हैं। साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की है कि वह वातावरण संतुलित रखने और वायु प्रदूषण की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें। इसका लाभ सभी को मिलेगा।