नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा निस्तारण

 बुधवार को नगर आयुक्त ने उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर की चर्चा

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य कराने को लेकर नगर निगम द्वारा कई प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इन पर जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाएगी। बुधवार को नगर निगम सभागार में उद्योग बंधु की बैठक उद्यमियों के साथ चर्चा करते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने यह बातें कही। उन्होंने निगम अधिकारियों को उद्यमियों की शिकायतों को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया।

 

बैठक में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी, सीटसीओ डॉ. संजीव सिन्हा, कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, सीओ फर्स्ट अंशु जैन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गाजियाबाद चैप्टर अध्यक्ष राकेश अनेजा, उद्यमी सत्य भूषण अग्रवाल अध्यक्ष अमृत स्टील कंपाउंड, गाजियाबाद इंडस्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, राजीव अरोड़ा, मुकेश गुप्ता आदि शामिल हुए।
नगर निगम द्वारा उद्यमियों और औद्योगिक क्षेत्र को प्राथमिकता दिये जाने पर और निगम अधिकारियों द्वारा शिकायतों को तत्काल संज्ञान लेने को लेकर औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ का धन्यवाद प्रकट किया। नगर आयुक्त ने उद्योग बंधु की बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने औद्योगिक संगठनों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देेशित करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने बैठक में सभी से परिचय किया।

 

उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने उद्यमियों से संबंधित बिंदुओं को बैठक में रखा। उद्यमियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रों से रोजाना कूड़ा उठान एवं नालों की सफाई बेहतर करने के लिए नगर आयुक्त ने उन्हें निर्देश दिए। वहीं,सड़कों में पैच वर्क कार्य तेजी से कराने के लिए चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को निर्देश दिए। औद्योगिक संगठनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्य किए जाए। निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के विवरण की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया जाए। उद्यमियों ने निगम के उद्यान विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यों के प्रति संतुष्ट हुए। पौधारोपण की सराहना करते हुए कहा कि इसमें औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों का विशेष सहयोग नगर निगम को प्राप्त हुआ। नगर आयुक्त के समक्ष उद्यमियों ने पार्किंग की समस्या को रखा जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जल्दी ही उद्यमियों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देशित किया कि आपस में सामजंस्य कायम करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से कार्य कराएं।