ब्लड प्रेशर और शुगर की अनदेखी पड़ सकता है भारी : डॉ. पवन कुमारी

 राधेश्याम पार्क में आयोजित निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में 100 अधिक लोगों के स्वास्थ की हुई जांच

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। हाई ब्लड प्रेशर को हार्ट अटैक और स्ट्रोक के सबसे बड़े कारणों में से एक माना जाता है। शुगर कई गंभीर बीमारियों की जननी है। ऐसे में हम सभी को ब्लड प्रेशर और शुगर को लेकर सर्तक रहना चाहिये। बीपी और शुगर की अनदेशी हमारे स्वास्थ पर भारी पड़ सकता है। बुधवार को राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित राधेश्याम पार्क में आयोजित निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में जिला महिला अस्पताल की सीनियर डॉक्टर पवन कुमारी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि हाई बीपी आजकल खराब लाइफस्टाइल के कारण एक कॉमन समस्या बनती जा रही है। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है, क्योंकि हाई बीपी के वार्निंग साइन और विजिबल सिम्टम्स नहीं होते।

 

हाई बीपी की समस्या से सिर्फ हार्ट अटैक और स्ट्रोक का ही खतरा नहीं होता है, बल्कि ये किडनी फेल्योर, मल्टी आॅर्गन फेल्योर, ब्रेन स्रिंक, अंधेपन की वजह भी बन सकता है। मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम ग्लोर और आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
डा. पवन कुमारी ने बताया कि खराब दिनचर्या और खानपान के चलते शुगर एक आम बीमारी बन गई है। खतरनाक बात यह है कि बीमार काफी बढ़ रही है और कम उम्र के लोग भर इसकी चपेट में आ रहे हैं। अगर शुगर को सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो यह खतरनाक रूप ले सकती है। शुगर यानी डायबिटीज को सिर्फ हेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटीज के मरीजों को मोटापा और दिल के रोग जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक होता है। इसलिए बीपी और शुगर के मामले में कभी भी कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो नियमित रूप से इसकी जांच करें, समय से इसकी दवा लें और अपने खानपान का विशेष रूप से खयाल रखें। मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 100 अधिक लोगों के बीपी, शुगर, कोलेस्ट्राल, बोन, हीमोग्लोबीन, दांत और आंखों की जांच की गई। कैंप में डॉ. मुकुल शर्मा, तेजस्वी थिरनिया ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव, सुरेंद्र सेठी आदि ने सहयोग दिया।