त्योहारी सीजन पर आबकारी विभाग सतर्क, अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। अगामी त्योहार के चलते जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूर्णतया: रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के कारोबार पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दिल्ली, बोर्डर, हाईवे, चेक पोस्ट व हाईवे पर संचलित ढाबों पर चेकिंग की जा रही है। शनिवार को चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी एवं लिंक रोड़ पुलिस की टीम ने अंकित पुत्र भृगु नाथ सिंह निवासी ग्राम ताहिरपुर जीटीबी नगर दिल्ली को पार्क क्राउन मैरिज होम के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 40 पौवे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो बरामद किा गया। वहीं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने विजय नगर शनि मंदिर कट के पास से अमित पुत्र प्रेमराज निवासी विजय नगर को 30 पौवे नाजायज देशी शराब मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।