नए साल के जश्न पर आबकारी की नजर, शराब तस्करों की कमर तोड़ने को बनाई रणनीति

-आबकारी विभाग के निरीक्षण से सेल्समैनों में मचा हड़कंप
-ट्रांसपोर्ट गोदामों और बंद फैक्ट्रियों में चलाया चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। नए साल का आगमन होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। नए साल को लेकर होटल और ढाबों के मालिकों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। वही दूसरी तरफ जिले के शराब माफिया शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में शराब की बड़ी-बड़ी खेप की सप्लाई करने की जुगत में है। जिले में शराब माफियाओं ने अपना जाल मकडज़ाल की तरह फैला रखा है। मगर उनके मकडज़ाल को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। त्योहार सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है।

जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। त्योहारी सीजन में तस्कर चंद मुनाफे के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नही आते है। इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से खत्म करने के लिए जो रणनीति बनाई है, उससे तस्करों को झटका लगने वाला है। जिस तरह से विधान सभा चुनाव व दिवाली के दौरान जनपद में शराब माफिया पर नकेल कसने में आबकारी विभाग की मजबूत रणनीति ने शराब माफिया की दाल गलने नहीं दी थी। इसी तर्ज पर अब आबकारी विभाग ने नए साल को ध्यान में रखे हुए कार्रवाई कर रहा है। दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों के साथ रणनीति तैयार की। जिसका मकसद जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम को धार देना और शराब तस्करों के कारोबार को जड़ से खत्म करना है।

गुरुवार को जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा की संयुक्त टीमों ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान, बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की दुकानों के निरीक्षण से सेल्समैनो में हड़कंप मचा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होना तय है।

गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचलित ढाबों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें। निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए।

ट्रांसपोर्ट एवं बंद पड़ी फैक्ट्रियों का निरीक्षण
ट्रांसपोर्ट नगर साहिबाबाद में ट्रांसपोर्टरों के गोदाम, मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी फैक्ट्रियों, प्लास्टिक का सामान निर्माता फैक्ट्रियों के अलावा संदिग्ध स्थानों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, ढक्कन या रैपर इत्यादि न मिलने पाएं।

इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट संचालकों, उनके प्रतिनिधियों, फैक्ट्रियों में कार्यरत वर्करों व अन्य स्टाफ को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई सूचना यदि किसी को प्राप्त होती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचना उपलब्ध कराएं। बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में गैरकानूनी तरीके से शराब के परिवहन की बुकिंग के मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों को भी कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद।

जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। विधानसभा चुनाव एवं दिवाली के दौरान विभाग ने जिस तरह रणनीति पर काम किया था, उसी तर्ज पर नए साल पर भी सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बॉर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी चेकिंग की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी