मॉडल सिटी के लिए नगर निगम की कवायद, नगरायुक्त ने मातहतों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

-प्रतिदिन कोई पर्व मानकर कराए जाएंगे कार्य, पांचों जोनल प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर को मॉडल सिटी के तौर पर सुव्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण होगा। योजना का क्रियान्वयन करने के लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद कमान हाथ में ले ली है। नगरायुक्त तंवर ने मंगलवार को सभी विभाध्यक्षों, जोनल प्रभारियों तथा सफाई इंस्पेक्टरों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने विभागीय अधिकारियों को गाजियाबाद शहर को मॉडल शहर के रूप में पेश करने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। इस कार्य में सभी जोनल प्रभारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। प्रकाश, जलकल, निर्माण, उद्यान तथा स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर प्रतिदिन शहर को सुंदर व व्यवस्थित रखने को कहा गया।

नगरायुक्त ने मातहतों को टारगेट देकर शहर के सभी मुख्य मार्गों को प्रकाश युक्त, धूल मुक्त तथा गड्ढा मुक्त करने के लिए तथा सुंदर बनाने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, जिसमें विस्तार से बताया गया कि किसी भी शिकायत के समाधान के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंग, जिससे शहरवासियों को भी लाभ प्राप्त होगा और उनका भी सहयोग मिलेगा। इस प्रकार सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी कार्य करने से पूर्व आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही तथा देरी दिखाई ना दे और सरलता से कार्य पूर्ण हो।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शहर में प्रतिदिन एक पर्व मानकर सुव्यवस्थित रखना है, जिस प्रकार राष्ट्रीय पर्व तथा किसी विशेष अतिथि के आने पर शहर को गड्ढा मुक्त, प्रकाश युक्त तथा सुंदर बनाया जाता है, उसी प्रकार प्रतिदिन बनाए रखना है ताकि शहर को और योजनाओं को एक मॉडल के रूप में पेश किया जा सके। इससे ना केवल शहर की अच्छी छवि बनेगी बल्कि नागरिकों को भी एक विशेष आभास होगा। बैठक में अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के अलावा सिटी, कविनगर, विजय नगर, मोहन नगर एवं वसुंधरा जोन के प्रभारी मौजूद रहे।