स्वच्छकारों को मौलिक हक एवं सुविधाएं दिलाने में अपना दायित्य निभाएं अधिकारी: धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि

-लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति एवं राज्य स्तरीय निगरानी समिति स्वच्छकार विसूक्ति एवं पुर्नवासन अधिनियम-2013 एमएस एक्ट के सदस्य धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि ने कहा कि स्वच्छकारों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है, जो स्वयं आभाव में रहकर समाज को स्वच्छता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य अगर डॉक्टरों द्वारा किया गया है तो उतना ही महत्वपूर्ण योगदान स्वच्छकरो द्वारा समाज के लिए किया गया है। अत: किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज, वर्ग या व्यक्ति विशेष से उनके प्रति उपेक्षित नहीं किया जा सकता। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से आह्वान किया कि स्वच्छकारों को मौलिक हक एवं सुविधाएं दिलाने में अधिकारियों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए।

स्वच्छकार समुदाय के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। क्योंकि उनके द्वारा समाज को दिया हुआ उपकर्म का कुछ तो प्रतिफल उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत हुई है। योजना में जनपद की पंचायतों को सशक्त करने का फैसला लिया गया है साथ ही योजना में चयनित ग्राम पंचायतों को 20-20 लाख रुपये विकास कार्य के लिए प्रदान किए गए हैं। जिसमें गांव में रोड, सोलर, नाली, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प, पेयजल, बिजली आदि तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र जिनमें 50 फिसद की संख्या दलित वर्ग की है। उन गांवों को चिन्हित करते हुए अंतिम व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर साकार करने की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य, सड़क, चिकित्सा, बेसिक शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार के लक्ष्य को सफल बनाते हुए लगातार दलितों को सम्मानजनक जीवन निर्वहन करने का संकल्प लेकर निरंतर प्रयासरत है।

समाज में मैला ढोने की कुप्रथा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है वर्तमान में यह प्रथा लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर है। स्वच्छकार समुदाय के लिए सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं उनका लाभ उनको सुलभ कराना उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी केके भड़ाना सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।