एक हजार पौधे एक तालाब योजना पर नगर निगम का काम

गाजियाबाद। एक हजार पौधे एक तालाब पर योजना के तहत नगर निगम का उद्यान विभाग धरातल पर तेजी से काम कर रहा है। इसके तहत शहर में हरियाली को भी बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में नगर निगम ने प्रत्येक तालाब पर अधिकाधिक पौधे रोपित करने का निर्णय लिया है। मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहरभर में पौधरोपण का कार्य कराया जा रहा है। उद्यान प्रभारी डॉ अनुज अपनी टीम के साथ शहर के सभी तालाबों पर पौधारोपण करा रहे हैं।

डॉ. अनुज ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा शहर में प्लांटेशन की कार्यवाही जारी है, जो कि लगातार चलती रहेगी और 15 अगस्त तक शहर के संपूर्ण तालाबों के किनारे हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे, जो कि वर्तमान में कार्य चल रहा है। इसी क्रम में नायफल तालाब पर पार्षद आनंद चौधरी तथा रईसपुर तालाब पर पार्षद मनोज के सहयोग से एक-एक हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाकर अन्य तालाबों के किनारों पर भी पौधरोपण किया जा रहा है। कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधरोपण में सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा तालाबों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी योजना के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। 15 अगस्त तक नगर निगम कई हजार पौधे शहर में रोपण कर चुका होगा, जिससे पर्यावरण को लाभ मिलेगा। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज के मुताबिक शहर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने की मुहिम को पार्षदों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। तालाबों पर प्राथमिकता के आधार पर पौधे रोपित किए जा रहे हैं। प्रत्येक तालाब के चारों तरफ एक हजार पौधे रोपित करने की मुहिम छेड़ी गई है।