नंदकिशोर गुर्जर 6 हजार वोट से आगे, लोनी विधानसभा में 11वें राउंड के बाद BJP प्रत्याशी आगे

गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में विधान सभा की सभी 5 सीट पर मतगणना प्रक्रिया जारी है। पांचों सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। लोनी सीट पर 11वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर करीब 6 हजार वोट से आगे हैं। दूसरे स्थान पर सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार मदन भैय्या हैं। गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा, गाजियाबाद शहर से अतुल गर्ग, मोदीनगर से डॉ. मंजू सिवाच, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर और मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी आगे चल रही हैं। लोनी सीट पर दसवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन प्रत्याशी को करीब 6 हजार मतों से पीछे कर दिया है। 11वें राउंड तक नंदकिशोर गुर्जर को 37227, मदन भैय्या को 31766, बसपा के आकिल को 9080, कांग्रेस के यामीन को 706, निर्दलीय रंजीता धामा को 3218, आप के सचिन कुमार शर्मा को 1948, एआईएमआईएम के मेहताब को 1078, सुभाष पार्टी के जयप्रकाश दुबे को 89, आरएसपी के दिलशाद को 131 व अमित कुमार को 414 वोट मिले हैं।उधर, जनपद गौतमबुद्ध नगर में विधान सभा की तीनों सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है। नोएडा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, दादरी सीट से तेजपाल नगर और जेवर से ठाकुर धीरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है।