अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने की अभिनेता मनोज बाजपेई से मुलाकात

जोधपुर। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेई से मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने मुलाकात कर फिल्म जगत समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने अभिनेता मनोज बाजपेई से फिल्म जगत पर हुई चर्चा के दौरान कहा पूर्व की फिल्मों के दृश्यों में एक अलग ही संस्कृति झलकती थी। मगर आज के दौर में फिल्मों से अश्लीलता परोसी जा रही है।

फिल्मों में जिस तरह से हिंदु संस्कृति एवं देवी-देवताओं को लेकर अपमानित किया जा रहा है। उससे कहीं न कहीं हिंदु धर्म की भावना को ठेस पहुंच रही है। आज की फिल्म भी एक ऐसा माध्यम है, जिससे आज की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को छोड़ दिया जाए तो यह साफ-साफ दिखायी पड़ता है कि देश के मनोरंजन जगत को बर्बाद कर दिया गया है। इसका नतीजा यह है कि अब लोग टीवी से लेकर सिनेमा तक से दूरी बनाने लगे हैं और कुछ पापुलर वेबसीरीज पर ही अपना समय बिताते हैं। लेकिन समस्या यह है कि लोग अभी भी इन्हीं घटिया मनोरंजन को देखने के लिए विवश हैं।

स्थिति इतनी बुरी हो गयी है कि उनके सामने न केवल घृणा अपितु अश्लीलता से भरे विषयों को परोसा जा रहा है। अभिनेता मनोज बाजपेई ने कहा ऐसा नही है कि फिल्मों में सिर्फ अश्लीलता का ही प्रदर्शन किया जाता है। मैने खुद बहुत फिल्में व वेबसीरिज की है, जिसमें लोगों को आज के दौर में हो रही अपराधिक वारदातों से बचाव को लेकर जागरुक किया गया। बल्कि उन फिल्मों एवं वेबसीरीज से सबक लेना का युवा पीढ़ी प्रयास करें। क्योंकि गलत काम का अंत गलत ही होता है। अन्य फिल्मों के बार में कहा नही जा सकता कि दिखाया जा रहा है। क्योंकि फिल्म बनाना डायरेक्टर का काम होता है। हमारा काम तो उस किरदार को निभाना होता है।