शहर के विकास कार्यों में लापरवाही नही होगी बर्दास्त: डॉ नितिन गौड़

-नगर आयुक्त ने मुख्य मार्ग के साथ आंतरिक गलियों का भी लिया जायजा

गाजियाबाद। शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने और नगर निगम द्वारा किए गये कार्यो का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ का निरीक्षण का दौर लगातार जारी है। नगर आयुक्त निरीक्षण के दौरान मिल रही खामियों को सुधारने एवं और बेहतर बनाने के लिए रुपरेखा तैयार करने में जुट गए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया और हिंडन एयर फोर्स से भोपुरा चौक तक सफाई व्यवस्था तथा निर्माण संबंधित कार्य का जायजा लिया। मुख्य मार्ग की सफाई के साथ-साथ वार्ड की आंतरिक गलियों का निरीक्षण किया।


मोहन नगर जोन के अंतर्गत वार्ड संख्या-37 पप्पू कॉलोनी का निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने देखा कि गली नंबर-2 जिसमें कांट्रेक्टर द्वारा लापरवाही करते हुए पानी की पाइप लाइन डाली है। जिससे रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल संबधित अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शहर के विकास कार्यों में अगर कोई भी लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की लापरवाही दोबारा पाई गई तो संबधित ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम का उद्देश्य शहर के विकास को बढ़ाना। ठेकेदारों को काम भी इसलिए दिया जाता है कि वह गुणवत्ता सामाग्री का इस्तेमाल कर जनहित में कार्य करें। न कि एक ही कार्यों को बार-बार करें। इस दौरान उन्होंने सिटी जोन के अंतर्गत उद्यान विभाग संबंधित कार्यों का जायजा लिया। मुख्य रूप से नवयुग मार्केट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर निर्माण से देशराज, एस गंगवार व उद्यान विभाग की टीम उपस्थित रही।