औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गौतमबुद्ध नगर में अधिकारियों को दी नसीहत बोले सेवाभाव की मंशा से करें पीड़ितों की मदद

सपेरों की बस्ती में चौपाल लगाकर औद्योगिक विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री के साथ जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। नंदी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों की चिंता करना ही देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्येय है। इसी ध्येय को पूरा करने के लिए लोगों की बुनियादी सुविधाओं को वरीयता से मुहैया कराया जा रहा है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत आने के बाद यहां प्रधानमंत्री आवासीय योजना लागू नहीं है। सपेरे जाति के लोग पहले सांप दिखाकर अपना जीवन यापन करते थे। पशुक्रूरता अधिनियम लागू होने व अपना रोजगार उजड़ने के बाद ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्हें अपने जीवन यापन को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री आवासीय योजना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ आने वाले समय में मिलेगा। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, मेहराम सिंह, राजवीर सिंह, विकास सिंह, बीडी शर्मा, सुभाष चंद्रा, योगेंद्र भाटी, राजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।

उदय भूमि ब्यूरो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पहुंचे यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में काम काज का तरीका बेहतर करने को लेकर निर्देश दिया। नंदी ने कहा कि आम लोग अधिकारियों के पास इस उम्मीद के साथ पहुंचते हैं कि उनकी शिकायतों का निस्तारण होगा और उनकी मदद की जाएगी। ऐसे में अधिकारियों को भी सेवाभाव की मंशा के साथ पीड़ितों की मदद करनी चाहिये। औद्योगिक विकास मंत्री ने सोमवार को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का भ्रमण किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया। शाम को सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई लाभाकारी योजनाएं चला रही है। अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाये। औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण एवं यमुना विकास प्राधिकरण में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की और योजनाओं को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कराने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कई विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया। कलक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में डीएम सुहास एलवाई ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला अधिकारी ने कहा कि मंत्री के आदेशों पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में ग्रेटर प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। औद्योगिक विकास मंत्री ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और तीनों प्राधिकरण में भूखंडों की बिक्री की नीलामी से करने की योजना का विरोध करते हुए पुराने तरीके से भूखंडों के आवंटन की मांग रखी।

चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं
जेवर विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर खादर की सपेरों की बस्ती में चौपाल लगाकर औद्योगिक विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री के साथ जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। नंदी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों की चिंता करना ही देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्येय है। इसी ध्येय को पूरा करने के लिए लोगों की बुनियादी सुविधाओं को वरीयता से मुहैया कराया जा रहा है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत आने के बाद यहां प्रधानमंत्री आवासीय योजना लागू नहीं है। सपेरे जाति के लोग पहले सांप दिखाकर अपना जीवन यापन करते थे। पशुक्रूरता अधिनियम लागू होने व अपना रोजगार उजड़ने के बाद ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्हें अपने जीवन यापन को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री आवासीय योजना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ आने वाले समय में मिलेगा। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, मेहराम सिंह, राजवीर सिंह, विकास सिंह, बीडी शर्मा, सुभाष चंद्रा, योगेंद्र भाटी, राजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने स्कूलों का निरीक्षण किया और बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। मलकुपुर प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका दीपशिखा शर्मा राज्य शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नंदी ने कहा कि दीपशिखा शर्मा की लगन का परिणाम है कि जिले के संचालित 511 स्कूलों में से उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान के लिए चुना गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 75 जिले के 75 शिक्षकों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाता है। राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता को दो साल का सेवा विस्तार प्रशस्ति पत्र के साथ अन्य सुविधाएं मिलती हैं। दीपशिखा शर्मा के साथ साथ गौतमबुद्धनगर के 15 अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया गया।

नोएडा में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा विकास योजनाओं का किया लोकापर्ण
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोमवार को गौतमबुद्धनगर के दौरे पर रहे। वे दिनभर विभिन्न बैठक और निरीक्षण कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने नोएडा में सफाई व्यवस्था और बस्तियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नंदी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद नोएडा की इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम (आईटीएमएस), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का लोकार्पण किया।

मंत्री बनने के बाद नोएडा का दूसरा दौरा
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से नंद गोपाल नंदी का नोएडा में दूसरा दौरा है। नंदी योगी सरकार में लगातार सक्रिय रहने वाले मंत्रियों की सूची में शामिल हैं और अक्सर विभिन्न जिलों का दौरा करते रहते हैं। सोमवार को वह दूसरी बार गौतमबुद्धनगर आये। इससे पहले वह 19 मई को यहां आए थे। उस समय उन्होंने तीनों प्राधिकरण के वर्तमान सहित पूराने कामकाज की जानकारी एकत्रित की और वर्तमान कामकाज की समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक में सभी प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी शामिल रहे थे।

आंगनवाड़ी केंद्र और बिजलीघर का किया निरीक्षण
औद्योगिक विकास मंत्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, गौशाला और बिजलीघर का निरीक्षण किया। मलकपुर प्राथमिक स्कूल के बच्चों से प्रार्थना, कविता और टेबल सुनीं। डीएम व बीएसए के सामने बच्चों की हाजिरी लगवाई। इसके बाद उन्होंने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-32 में बने 220 केवी बिजलीघर का निरीक्षण किया। कहा कि अब इस इलाके की बिजली समस्या दूर हो गई है।

जलपुरा गौशाला का निरीक्षण किया
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जलपुरा स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला में उन्होंने गौवंशों को गुड़ खिलाया। पशुओं के चारा खाने के लिए जो जगह बनी है, वह काफी पुरानी है। मंत्री ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वह इसे दुरुस्त कराये। गौवंशों के लिए उन्होंने गौशाला में पंखे लगवाने का निर्देश दिया। गौशाला में मंत्री लगभग पौने घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने वहां का रजिस्टर भी चेक किया।